
माधुरी दीक्षित के साथ अब इस डांस शो को जज करेंगे धर्मेश सर, कहा-धन्य महसूस कर रहा हूं
बता दें कि हिंदी सिनेमा में धर्मेश हिप-हॉप और कंटेम्पररी स्टाइल के लिए काफी फेमस हैं.

नई दिल्ली: अपने डांस स्टाइल से सबको अपना दीवाना बना देने वाले कोरियोग्राफर धर्मेश (Dharmesh Yelande) अब रियलिटी शो डांस दीवाने के तीसरे सीजन में जज के रूप में नजर आएंगे. उनका कहना है कि वह बॉलीवुड डांस दिवा माधुरी दीक्षित नेने के साथ पैनल साझा करने के लिए रोमांचित हैं. धर्मेश शो के जजों के पैनल में माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया के साथ दिखाई देंगे.
Also Read:
- Madhuri Dixit Mother : माधुरी दीक्षित पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के बाद अब सिर से उठा मां का साया
- Women's Day Quotes: बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने कही ऐसी बातें, जिन्हें सुन हर महिला को होगा गर्व और मिलेगी प्रेरणा
- श्रीराम नेने संग शादी के बाद 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित के सामने आई कई मुश्किलें, सालों बाद जाहिर किया
उन्होंने कहा, “डांस दीवाने एक ऐसा शो है, जो वास्तव में डांस के जुनून के लिए जाना जाता है. सभी आयु वर्ग के लोगों को उनकी प्रतिभा को साबित करने के लिए यह एक अच्छा मंच है, जिसे मैं वास्तव में विश्वास करता हूं. मैं मशहूर और सदाबहार डांसर और अभिनेता माधुरी दीक्षित के साथ पैनल साझा करने के लिए रोमांचित हूं.” उन्होंने आगे कहा, “मैं इस शो में उसके साथ काम करने में धन्य महसूस करता हूं.”
View this post on Instagram
बता दें कि हिंदी सिनेमा में धर्मेश हिप-हॉप और कंटेम्पररी स्टाइल के लिए काफी फेमस हैं. फराह खान ने धर्मेश को तीस मार खान फिल्म के लिए कोरियोंग्राफर हायर किया था. बताते चलें की ‘डांस इंडिया डांस’ से अपनी पहचान बनाने वाले धर्मेश ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म एबीसीसीडी से की थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें