Loop Lapeta के लिए Dibyendu Bhattacharya ने ब्लीच किए अपने बाल फिर 6 महीने तक...

Dibyendu Bhattacharya Loop Lapeta Experience:  हाल ही में नेटफ्लिक्स की आगामी कॉमेडी थ्रिलर लूप लपेटा का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. फिल्म में Dibyendu Bhattacharya खतरनाक रोल में नज़र आएंगे.

Updated: January 26, 2022 10:53 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Dibyendu Bhattacharya, taapsee pannu, loop lapeta,Entertainment News today, Trending News today, bollywood news in hindi
Dibyendu Bhattacharya

Dibyendu Bhattacharya Loop Lapeta Experience: हाल ही में नेटफ्लिक्स की आगामी कॉमेडी थ्रिलर लूप लपेटा का ट्रेलर रिलीज़ किया गया. ट्रेलर के रिलीज़ होने के साथ ही लोगों में इसके प्रति उत्सुकता बाद गई है. इस फिल्म में ताहिर बसीन, तापसी पन्नू अहम भूमिका में नज़र आयेंगे, और बहुमुखी कलाकार Dibyendu Bhattacharya खास किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. यह बात कहने में कोई दो राय नहीं है कि दिव्येंदु की परफॉर्मेंस लोगों का दिल जीत रही हैं चाहे वो ओटीटी पर हो या फिल्म में. इस फिल्म में वे एक खूंखार विलेन विक्टर का रोल निभाते हुए दिखाई देंगे.

फ़िल्म की शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए दिव्येंदु कहते हैं कि ,” इस फिल्म के शूटिंग के दौरान बहुत मजा आया यह बहुत ही अलग और जबरदस्त , शैलीबद्ध किरदार है, जो एक डायरेक्टर को पसंद आए. यह बहुत ही कलरफुल और चुनौतीपूर्ण किरदार है, इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकार का कैरेक्टर बहुत ही खूबसूरत और दमदार है.

dibyendu bhattacharya

dibyendu bhattacharya

सबसे खास बात तो यह है कि मुझे इस किरदार के लिए बालों को ब्लीच करना पड़ा और उसी बाल के साथ मुझे ६ महीने घूमना पड़ा. इस फिल्म में मेरा पूरा कायापलट हो चुका है  जिसका अनुभव बहुत ही जबरदस्त रहा, जिसके कारण मुझे इस किरदार पूरी सच्चाई से निभाने में मदद मिली और इसे करते समय बहुत ही मजा  आया. ”

इस शैली की लोकप्रियता और मौजूदा प्रतिस्पर्धा के बारे में, वे कहते हैं,” क्वार्किनेस के कारण इस फिल्म में वास्तविकता देखने को मिलेगी. हर कोई इस बात से अवगत है कि यह फिल्म , कल्ट क्लासिक रन लोला रन को ट्रिब्यूट है जिसमे फिल्म के एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे. हालांकि यह पूरी तरह से नया दृष्टिकोण है, जो एक नए जोन का निर्माण करता है. यह जॉनर ओटीटी स्पेस में लोकप्रिय है और यह एक कंटेंट विशिष्ट माध्यम है और यहीं काम करता है.

dibyendu bhattacharya

dibyendu bhattacharya

हम मुख्यधारा की फिल्मों में इस तरह का प्रयोग नहीं कर सकते हैं क्योंकि हमे दर है की लोग अलग कॉन्टेट को एक्सेप्ट कर पाएंगे या नहीं. इस माध्यम के जरिए भारी संख्या में लोगों को सिनेमा के तुलना में इसमें आनंद मिलता है. बेशक, बहुत प्रतिस्पर्धा है, लेकिन जिस तरह से कंटेंट बनाया जा रहा है जिसमे से कई कंटेंट सेक्स, ड्रग, गोर, प्रबलता पर निर्भर है, पर मुझे ऐसा लगता है की देसी कॉमेडी ज्यादा काम करती है. हालाकि यह कंटेंट इस स्पेस के लिए बहुत नया है.

दिव्येंदु अपने काम को लेकर बेहद उत्साहित हैं. खुदा हाफ़िज़ चेप्टर 2,अनदेखी 2, और एक बंगाली फिल्म बोनबीबी की शूटिंग हालही में पूरी की.

आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, इस फिल्म का प्रीमियर 4 फरवरी, 2022 को नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा. आप को बता दें कि रॉकेट ब्वॉयज भी इसी दिन रिलीज़ किया जायेगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.