Top Recommended Stories

क्या कंगना रनौत ने एक्टिंग छोड़कर शुरू किया ये नया काम? यूजर ने कहा- 'अंधभक्ति का नतीजा'

कंगना के इस न्यू वेंचर को देखकर कई लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कंगना एक्टिंग छोड़कर इस नए काम में लगने वाली हैं.

Published: February 24, 2021 8:21 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Police complaint against Kangana Ranaut
कंगना रनौत - (Photo Courtesy: Instagram/@team_kangana_ranaut)

नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने गृहनगर मनाली में कैफे और रेस्तरां खोलकर फूड और बेवरेज बिजनेस में कदम रखने जा रही हैं. मंगलवार को कंगना ने उस जगह की फोटो शेयर की, जहां उनका कैफे शुरू होने वाला है. सिनेमा के अलावा वह खाने को लेकर कितनी पैशनेट हैं, इसका खुलासा भी कंगना (Kangana Ranaut) ने किया है. अभिनेत्री ने कहा, “मेरे नए ड्रीम वेंचर को आपके साथ शेयर कर रही हूं, जो हमें और करीब लाएगा. फिल्मों के अलावा मेरा दूसरा पैशन फूड है. फूड एंड बेवरेज इंडस्ट्री में छोटी सी शुरुआत करते हुए मनाली में मेरा पहला कैफे और रेस्तरां बना रही हूं. इतना शानदार काम करने के लिए मेरी टीम को धन्यवाद.”

Also Read:

हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इस नए वेंचर को लेकर इशारा किया था लेकिन इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी थी. उन्होंने अपनी आगामी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ का भोपाल में शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद रविवार को ट्वीट कर इस बारे में इशारा किया था.

उन्होंने लिखा था, “शेड्यूल पूरा हुआ.. सबसे शानदार लोग, चीफ रजी और मेरे प्यारे दोस्त सोहेल का धन्यवाद, पूरी टीम को धन्यवाद, जिसके साथ मैंने जिंदगी का बेहतरीन समय बिताया. धाकड़ बहुत ही शानदार होने जा रही है. अब दूसरे मिशन पर जा रही हूं. जल्द ही नया वेंचर आ रहा है.”

बता दें कि कंगना के इस न्यू वेंचर को देखकर कई लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कंगना एक्टिंग छोड़कर इस नए काम में लगने वाली है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ लोग कंगना को इसके लिए मुबारकबाद दे रहे हैं वहीं कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे है. एक यूजर ने कहा- ‘ये सही जुगाड़ है रज्जो फिल्म वगैरह तुमसे न हो  पाएंगी’. वहीं अन्य यूजर ने कहा- ‘अब तू भी पकोड़े तलेगी…. अंधभक्ति का नतीजा’. बताते चलें कि कंगना आगे भी बिल्कुल अभिनय की दुनिया में बनी रहेंगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2021 8:21 AM IST