Top Recommended Stories

DID Little Masters 5: असम के Nobojit Narzary बने विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली इतने लाख की प्राइज मनी

DID Little Masters 5 Winner : अपनी जीत के बारे में बोलते हुए नोबोजीत ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह शो जीतेंगे. 9 वर्षीय विजेता ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीत जाऊंगा.'

Published: June 27, 2022 8:03 AM IST

By Akarsh Shukla

DID Little Masters 5: असम के Nobojit Narzary बने विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली इतने लाख की प्राइज मनी

DID Little Masters 5 Winner : टेलीविजन के मशहूर डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स सीजन 5’ के विजेता की घोषणा हो गई है. रविवार रात ग्रैंड फिनाले एपिसोड में असम के नोबोजीत नारजारी को ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स 5’ का विनर घोषित किया गया. 9 वर्षीय नोबोजीत नारजारी (Nobojit Narzary) को शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई. सोशल मीडिया पर नोबोजीत को जीत की ढेरों बधाई मिल रही है वहीं, हर तरफ अब उन्हीं की चर्चा है.

‘कभी नहीं सोचा था शो जीत जाऊंगा’

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स सीजन 5’ की ट्रॉफी जीतने के बाद नोबोजीत ने रियलिटी शो में अपने सफर और सबसे पसंदीदा पल के बारे में बताया. अपनी जीत के बारे में बोलते हुए नोबोजीत ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह शो जीतेंगे. 9 वर्षीय विजेता ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जीत जाऊंगा. अब जब मैं जीत गया हूं तो मैं बहुत खुश हूं. जिस पल मैं जीता, ऐसा लगा जैसे मैं एक सपना देख रहा हूं.’ शो में अपने अनुभव के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा, ‘मुझे यहां सब कुछ पसंद आया. मैंने बहुत सारे दोस्त बनाए हैं, अलग-अलग नए डांस फॉर्म्स सीखने को मिला. यहां बहुत मजा भी किया.’

You may like to read

‘दीपिका मैम के लिए डांस एकेडमी बनाऊंगा’

नोबोजीत ने कहा कि शो से मिली पुरस्कार राशि से वो दीपिका मैम के लिए एक बड़ी से डांस क्लास खोलेंगे. नोबोजीत ने कहा. ‘आज अगर मैं जीत पाया हूं तो उसका सारा श्रेय दीपिका मैम को ही जाता है. उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया और अपने घर पर रखकर डांस सिखाया. पिछले 2 वर्षों से मैं उनके घर पर रहकर ही डांस सीख रहा हूं. उन्होंने मुझ पर बहुत मेहनत की है. प्राइज मनी से उनके लिए असम में एक बड़ी सी डांस एकेडमी खोलूंगा, ताकि वहां अच्छे से प्रेक्टिस कर सकूं.’

आखिर पापा ने भी दिया आशीर्वाद

डांस के लिए अपनी दीवानगी की वजह से नोबोजीत के पिता उनका ज्यादा खुश नहीं रहा करते थे. यही वजह थी कि वो पहले कभी डीआईडी लिटिल मास्टर्स के सेट पर नहीं दिखाई दिए. लेकिन जब नोबोजीत ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की तो पिता का भी दिल पिघल गया. नोबोजीत ने बताया, मैंने जीते के बाद पापा को कॉल किया, उन्होंने मेरा फोन उठाया और कहा कि ऐसे ही मेहनत करते रहो. मैं असम जाकर थोड़े दिन पापा के साथ रहूंगा, फिर दीपिका मैम के पास वापस चला जाऊंगा. अपनी परफॉर्मेंस के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मैंने एरियल वाला डांस सबसे अच्छा किया.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>