
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म Dunki को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों साथ में काम करने जा रहे है इस बीच शाहरुख ने अपने घर ‘मन्नत’ का नेम प्लेट बदल दिया है. इसे लेकर फैंस लगातार ट्वीट कर रहे है. ऐसे में अब मन्नत की नेम प्लेट के दाम को लेकर खुलासा हुआ है, जिसे सुनकर आप सिर चकरा जाएगा. शाहरुख खान ने अभी हाल में अपने घर की पर नई नेम प्लेट लागाई है और इस बार ये बेहद अनोखा है.
Latest #ShahRukhKhan‘s #Mannat Logo change wow superb @iamsrk sir #Pathaan #Dunki ka jalwa abhise dikha raheho 🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/SKEUAznxdV
— Filmy imran Ali (@AliFilmy) April 22, 2022
बॉलीवुड लाइफ के सूत्रों ने बताया है कि इस नेम प्लेट को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने इस नेम प्लेट के डिजाइन को बनवाया है और इससे बनने में करीब 25 लाख तक खर्च हुए हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग स्पेन में पूरी कर ली है. इसमें वो काफी अलग लुक में दिखेंगे. पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी होंगे. इसके अलावा किंग खान साउथ के निर्देशक एटली की फिल्म में भी काम कर रहे है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें