Top Recommended Stories

Republic Day Bhojpuri Movie 2021: गणतंत्र दिवस पर देखिए निरहुआ की शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’, देशभक्ति की भावना

Republic Day 2021: निरहुआ (Nirahua) इस गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति (Deshbhakti Film) पर आधारित अपनी एक शॉर्ट फिल्‍म देश को समर्पित करेंगे.

Published: January 25, 2021 1:06 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Republic Day Bhojpuri Movie 2021: गणतंत्र दिवस पर देखिए निरहुआ की शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’, देशभक्ति की भावना
निरहुआ की शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’

Dinesh lal yadav Short Film on Republic Day: भोजपुरी सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव (Dinesh lal yadav) निरहुआ (Nirahua) इस गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति (Deshbhakti Film) पर आधारित अपनी एक शॉर्ट फिल्‍म देश को समर्पित करेंगे. उनकी शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’ 26 जनवरी को रिलीज की जाएगी. इस फिल्‍म का निर्माण हाँ फिल्‍म्‍स प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है. इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर एडिटर सुधांशु शेखर हैं.

Also Read:

शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’ एक देशभक्ति फिल्‍म है, जिसमें एक खास संदेश छुपा है. यह फिल्‍म देश की कौमी एकता को मजबूत करने वाली फिल्‍म होगी. कुछ मौका परस्‍त लोग जिस तरह से देश में हिंदू – मुसलामान को देश के खिलाफ करने की कोशिश करते हैं, उसको यह फिल्‍म मुंहतोड़ जवाब देगी. इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी हो गई. पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में जाने के बाद  इसे 26 जनवरी को देश की जनता के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.

View this post on Instagram

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

आपको बता दें कि शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’ के डायरेक्‍टर मुकेश तिवारी और रायटर उदित गौर गौर हैं. फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ नजर आएंगे. फिल्‍म की शूटिंग शिवगढ़ पैलेश,रायबरेली में हुई है. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. प्रोजेक्‍ट डिजाइन सनी शाह, डीओपी मनोज कुमार और कॉस्‍ट्यूम सलील कांत का है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2021 1:06 PM IST