
Gaalib: टीवी की 'सीता' बनेगी आतंकवादी Afzal Guru की पत्नी, 'गालिब' में ऐसा होगा रोल
Dipika Chikhalia starrer film Ghalib Gaalib based on Afzal Guru life- गिरवा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'गालिब' में रामायण सीरियल में सीता की भूमिका से चर्चित दीपिका चिखालिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

Dipika Chikhalia starrer film Ghalib Gaalib based on Afzal Guru life- गिरवा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘गालिब’ में रामायण सीरियल में सीता की भूमिका से चर्चित दीपिका चिखालिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. आईफ्लिक्स दर्शकों के लिए कई प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम लेकर आ रहा है. दर्शक यहां क्लिक करके मोबाइल साइट या एप पर वेब सिरीज, फीचर फिल्में, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, बायोपिक्स, इंटरनेशनल कंटेंट देख सकते हैं.
Also Read:
आईफ्लिक्स के सी ई ओ हरीश चुग, मैनेजिंग डायरेक्टर निमिषा आमीन, मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम पटेल, राकेश आमीन हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यहां से फिल्म ‘गालिब’ रिलीज होगी.
‘गालिब’ के निर्माता घनश्याम पटेल ने बताया कि गालिब में कश्मीर की कहानी है, जिसमें एक लड़के के पिता को आतंकवादी होने के आरोप में फांसी की सजा दे दी जाती है. इसके बाद उस लड़के को उसकी मां अपने पति से किए गए वादे के मुताबिक उसे पढ़ाती है. उसके बाद आगे कहानी बढ़ती है. उन्होंने कहा कि फिल्म मनोरंजक है, जिसे दर्शक एक बार जरूर देखेंगे.
इस फिल्म की सह निर्माता निमिषा आमीन हैं, जबकि लेखक यशोमति देवी और धीरज मिश्रा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें