बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, और कुणाल खेमू की अगली फिल्म ‘मलंग’ का नया गाना सोमवार को रिलीज हुआ है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन उससे पहले दिशा पाटनी अपने हॉट अंदाज के लिए सुर्खियों में हैं. लोगों ने दिशा की हॉट अदाएं देखने का अंदाजा तभी लगा लिया था जब मूवी का पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज हुआ था. अब फिल्म रिलीज से 4 दिन पहले मलंग का नया गाना हुई मलंग’ रिलीज हुआ है. Also Read - Nusrat Jahan ने बेडरूम से शेयर की Glamorous Pics, हर तस्वीर पर लिखी जा सकती है इश्क की कहानी
Also Read - Malaika Arora की इन तस्वीरों ने मचाया तहलका, दिल चीरने वाले हुस्न को देखने के लिए बेताब हुए लोग
Also Read - Pinjara Khubsurti Ka: श्रुति उल्फत 'पिंजरा खूबसूरती का' में दिखाएंगी अपने जलवे, ऐसा होगा किरदार




इस गाने में दिखा बेहद ही अलग अंदाज में दिख रही हैं. उनके इस अवतार को देख फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म का ये नया गाना ‘हुई मलंग’ दिशा पाटनी पर फिल्माया गया है. इस गाने में दिशा अब तक आए इस फिल्म के बाकी गानों से अलग हटकर लग रही हैं.दिशा इस दिनों आने वाली फिल्म मलंग के प्रमोशन में व्यस्त है. यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है.