Disha Patani Bikini Pictures टाइगर श्रॉफ की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को आज के दौर में लगभग हर कोई जानता है. दिशा इन दिनों अपनी फिल्म मलंग की शूटिंग व प्रमोशन में व्यस्त हैं. ट्रेलर में दिशा का बिकिनी अवतार लोगों को बहुत पसंद आया है. सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायलर हो रही हैं जिसपर लोगों के अलग-अलग कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. कई फैंस ने तो ये तक कह डाला-Some More. बता दें, इस फिल्म में दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू मुख्य किरदार में हैं.इस फिल्म में दोनों का तगड़ा रोमांस देखने को मिल सकता है. Also Read - Ranbir Kapoor-Alia Bhatt मुंबई की सड़को पर रोमांस करते हुए आए नजर, देखें Viral Pictures
टाइगर प्रिंट में लिपटी Kim Kardashian, आंखों से उठा लो पर्दा, सीधा करेगी दिल पर चोट Also Read - उफान पर है Bipasha-Karan का रोमांस, एक दूसरे की बाहों में खोए हुए आए नजर...देखें Hot Pictures
Rani Chatterjee Bold Dance Video: रानी चटर्जी ने खेसारी के साथ किया रोमांस, देखकर दिल हुआ बेकरार Also Read - Bigg Boss 14 की विजेता Rubina Dilaik ने पति Abhinav Shukla के साथ किया डांस, देखें Viral Video





बता दें कि दिशा आए दिन अपनी तस्वीरों की वजह से व टाइगर श्रॉफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे में फिल्मों से समय निकालकर दिशा ने एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर में दिशा बेहद बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं. तस्वीर में दिशा लाल रंग की बिकिनी में दिख रही हैं. वहीं कोई छाता लेकर दिशा को धूप से बचाने की कोशिश कर रहा हैं. यह तस्वीरें समंदर के पास की है. बता दें कि इस बिकिनी में दिशा फिल्म मलंग में भी दिखेंगी. दिशा आए दिन अपनी बिकिनी तस्वीरों से लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर दिशा के 29.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं.