Disha Patani shares swimming stunt after flying kick video see her sweating gym fitness- बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी खुद को मेंटेन रखने के लिए जिम में काफी पसीना बहाती हैं. कई बार सोशल मीडिया पर वे अपनी एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर करती हैं. Also Read - शादी से पहले वरुण धवन की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट! वेडिंग वेन्यू पहुंचने के बीच हुआ हादसा
वहीं दिशा बिकिनी में भी हॉट फोटोज पोस्ट करने में हिचकिचाती नहीं हैं. हाल ही में दिशा ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो समंदर में सिर के बल खड़ी नज़र आ रही हैं. फिर वे दूसरी तरफ पलटी मार देती हैं. Also Read - जेनेलिया-रितेश देशमुख का ये रोमांटिक VIDEO हुआ VIRAL, 'फॉरएवर वाली लव स्टोरी' पर लोगों ने लुटाया प्यार
एकता कपूर निर्मित फिल्म ‘केटीना’ में भी दिशा दिखाई देने वाली हैं, जिसमें अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह भी हैं. बता दें कि दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं. लव एंगल पर बात करें तो दिशा इस वक़्त टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं.