
Drishyam 2 Movie: Mohanlal की फिल्म ने फिर से दिखाया अपना कमाल, उम्मीदों पर उतरती है खरी
Drishyam 2 Movie: मोहनलाल लेकर आए हैं दृश्यम 2 की कहानी, पर्दे पर इस बार कैसी होगी जंग. यहां पर जानें फिल्म की पूरी कहानी

Drishyam 2 Movie Mohanlal Latest Hindi dubbed movie: साल 2013 में रिलीज हुई मोहनलाल (Mohanlal) की सुपरहिट फिल्म दृश्यम (Drishyam) का सीक्वल पर्दे पर आ चुका है. दृश्यम 2 (Drishyam 2) के साथ मोहनालाल एक बार फिर से पर्दे पर धमाका करने वाले हैं. ऐसे में फिल्म की कहानी कैसी है और आपको ये देखनी चाहिए या नहीं इसके बारे में हम आपको बताते हैं.
Also Read:
दृश्यम 2 (Drishyam 2)की कहानी वहीं से रफ्तार भरती है जहां से कहानी को छोड़ा गया था. कहानी में पूरा परिवार आगे बढ़ चुका होता है और उस हादसे को भुलाकर नई जिंदगी शुरु करता है. लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब शहर में नई आईजी आती है वो नए तारों को जोड़ना शुरु करती है. वहीं जॉर्ज कुट्टी के किरदार में मोहनलाल (Mohanlal) ने अपने किरादर को बेहतरीन तरीके से निभाया है.
कहानी में जॉर्ज कुट्टी की दोनों बेटियां अपनी जिंदगी में व्यस्त हैं लेकिन अंजू जिसके साथ हादसा हुआ था अभी भी वो इसे भुला नहीं पाई है और अक्सर बीमार रहती है. वहीं 6 साल पहले जब जॉर्ज कुट्टी लाश को दफना कर बाहर आता है तो उसे एक शख्स ने देख लिया होता है और फिर से कहानी की परतें खुलनी शुरु हो जाती है.
फिल्म की कहानी आपको पूरी तरह से बांध कर रखती है और हर किरदार एक बार फिर से खुद के साथ न्याय करता है. फिल्म के सभी किरदारों, मोहनलाल(Mohanlal) मीणा, आशा सरथ और मुराली गोपी सभी ने शानदार काम किया है और साथ ही सिनेमेटोग्राफी ने भी अपना जलवा दिखाया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें