Top Recommended Stories

ड्रग्स केस: दो टीवी एक्टर के घर पर रेड, जया साहा ने NCB को बताया डिप्रेशन में हैं ज्यादातर बॉलीवुड कलाकार

Drugs Case live NCB Raid in two tv actors Abigail Pande Sanam Johar Interrogation in sushant singh rajput case-सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल की जांच के दौरान कई बड़े नाम सामने आए हैं. एनसीबी लगातार सेलेब्स से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में परत दर परत कई राज़ खुलते जा रहे हैं. इसी बीच खबर है कि टीवी के दो स्टार को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

Updated: September 23, 2020 4:58 PM IST

By Pooja Batra

drugs case live ncb raid in two tv-actors Abigail Pande-Sanam Johar interrogation in sushant singh rajput case
Abigail Pande-Sanam Johar

Drugs Case live NCB Raid in two tv actors Abigail Pande Sanam Johar Interrogation in sushant singh rajput case-सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल की जांच के दौरान कई बड़े नाम सामने आए हैं. एनसीबी लगातार सेलेब्स से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में परत दर परत कई राज़ खुलते जा रहे हैं. इसी बीच खबर है कि टीवी के दो स्टार को NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया है. आज सुबह ही इनके घर पर रेड की गए थी.

Also Read:

अबिगैल पांडे और सनम जौहर से ड्रग्स मामले में पूछताछ की जा रही है. दोनों ने नच बलिए रियलिटी शो में हिस्सा लिया था. वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा ने बताया कि बॉलीवुड के अधिकतर कलाकार डिप्रेशन में हैं. सेलिब्रिटी को खुश करने के लिए उन्होंने ड्रग भिजवाई.

वहीं ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले बॉलीवुड के नामी-गिरामी निर्माता मधु मंटेना वर्मा को पूछताछ के लिए तलब किया है. ड्रग एंगल मामले में इंडस्ट्री के कई और सितारों के साथ मधु मंटेना का नाम भी शामिल रहा है, जो ‘उड़ता पंजाब’, ‘क्वीन’, ‘गजनी’, ‘रक्त चरित्र’ जैसी कई शानदार फिल्में बना चुके हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में जया साहा ने कबूल किया कि उन्होंने श्रद्धा कपूर के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती, फिल्ममेकर मधु मंटेना वर्मा और खुद के लिए भी सीबीडी ऑइल का इंतजाम किया था.

दरअसल, जया की व्हाट्सऐप चैट के मुताबिक चार लोगों के नाम सामने आ रहे हैं- DNSK (D- दीपिका पादुकोण, S- श्रद्धा कपूर, N- नम्रता शिरोडकर और K यानी करिश्मा).

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 23, 2020 4:43 PM IST

Updated Date: September 23, 2020 4:58 PM IST