Top Recommended Stories

Drugs Case: बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली के घर पर NCB की छापेमारी, ड्रग्स से जुड़ा है मामला...

Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की.

Published: August 28, 2021 7:42 PM IST

By Parinay Kumar | Edited by Parinay Kumar

Drugs Case: बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली के घर पर NCB की छापेमारी, ड्रग्स से जुड़ा है मामला...

Drugs Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की. यह कार्रवाई एक दिन पहले केंद्रीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी द्वारा टेलीविजन अभिनेता गौरव दीक्षित की गिरफ्तारी के बाद की गई. NCB अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिये बिना बताया कि कोहली के घर पर छापेमारी जारी है.

Also Read:

उधर, मुंबई की एक अदालत ने मादक पदार्थ के एक मामले में गिरफ्तार टेलीविजन अभिनेता गौरव दीक्षित को 30 अगस्त तक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया. एनसीबी की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक अद्वैत सेठना ने कहा कि मामला वाणिज्यिक मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ की बरामदगी से संबंधित है और इसलिए दीक्षित से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है.

आरोपी की ओर से पेश अधिवक्ता कुशल मोर ने दलील दी कि बरामदगी कम मात्रा में हुई थी और दीक्षित को जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को 30 अगस्त तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया. इस साल अप्रैल में अभिनेता एजाज खान और कुछ अन्य लोगों से पूछताछ में दीक्षित का नाम सामने आने के बाद से एनसीबी को पिछले कुछ महीनों से दीक्षित की तलाश थी. जांच एजेंसी ने उस समय लोखंडवाला में दीक्षित के घर की तलाशी ली थी और मादक पदार्थ जब्त किया था.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 28, 2021 7:42 PM IST