
एक्टर Dulquer Salmaan के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 31 मार्च को OTT पर रिलीज होने जा रही है ये फिल्म
फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा दोनों पर एक साथ उपलब्ध होगी. 'हे सिनामिका' की कहानी मौना (अदिति) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मौसम वैज्ञानिक है, जिसे याजान (दुलकर) से प्यार हो जाता है, जो एक विचित्र और प्यार करने वाला लड़का है.

Dulquer Salmaan Film Hey Sinamika: एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं, उनकी फिल्म ‘हे सिनामिका’ (Hey Sinamika) गुरुवार यानी 31 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को कोरियोग्राफर से निर्देशक बनीं बृंदा मास्टर ने डायरेक्टर किया है. दुलकर सलमान के साथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज होगी.
Also Read:
निर्देशक बृंदा ने ट्विटर पर फैंस को ये खुशखबरी देते हुए अपने एक ट्वीट में इसकी घोषणा की. उन्होंने लिखा, ‘हे सिनामिका’ 31 मार्च से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. हालांकि, बाद में उन्होंने कुछ ट्वीट्स को रीट्वीट किया, जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा दोनों पर एक साथ उपलब्ध होगी. ‘हे सिनामिका’ की कहानी मौना (अदिति) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मौसम वैज्ञानिक है, जिसे याजान (दुलकर) से प्यार हो जाता है, जो एक विचित्र और प्यार करने वाला लड़का है.
कुछ वर्षो के बाद उनके रिश्ते का क्या होता है और कैसे मालरविझी (काजल) के आने के बाद चीजें एक अप्रत्याशित मोड़ लेती हैं, फिल्म की कहानी इसी से आगे बढ़ती है. ’96’ फेम गोविंद वसंता ने ‘हे सिनामिका’ के लिए संगीत दिया है, जिसे जियो स्टूडियोज ने ग्लोबल वन स्टूडियोज के साथ बतौर एसोसिएट प्रोड्यूसर पेश किया है.
(इनपुट-आईएएनएस)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें