
अनुपम खेर को फ्रेंडशिप डे पर दोस्त सतीश कौशिक की आई याद, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात
Alia Bhatt Pregnant: आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खबरों से हर कोई हैरान है. लोगों को अंदाजा नहीं था जहां एक्ट्रेसेस अपने करियर को ध्यान पर रखकर लेट प्रेग्नेंट होना चाहती हैं वहीं आलिया ने शादी के दो महीने बाद ही ये खुशखबरी सुना दी. इस गुड न्यूज को सुनाते हुए आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की जिसमें वो अल्ट्रासाउंड कराती दिखाई दे रही है. फोटो पोस्ट करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा बच्चा….जल्द आने वाला है.’ आलिया का ये पोस्ट देख जहां लोग हैरान हुए वहीं, बॉलीवुड और फैंस उन्हें बधाई देने के लिए लाइन में लग गए. इसी बीच कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स ने भी कपल को मजेदार अंदाज में बधाई दी है. उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ड्यूरेक्स मे ट्वीट किया, “महफिल में तेरी हम तो क्लियरली नहीं थे… बधाईयां”.
अनुपम खेर को फ्रेंडशिप डे पर दोस्त सतीश कौशिक की आई याद, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात
Watch : बिपाशा बसु की बेटी के दिल में जन्म से ही थे दो छेद, नेहा धुपिया संग वीडियो कॉल में किया खुलासा
Deepika Kakar: मुस्लिम एक्टर से शादी करने वाली दीपिका कक्कर की टूट गई थी पहली मैरिज, जानिए इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
The JOMO is REAL! Congratulations Alia & Ranbir. 😍🤩
Click the link to buy: https://t.co/wndXfd2tub#RanbirAlia #Ralia #AliaBhatt pic.twitter.com/TvQGmoMrUn— Durex India (@DurexIndia) June 27, 2022
कंडोम कंपनी के इस मजेदार ट्वीट को पढ़कर लोगों की हंसी रुके नहीं रुक रही है. लोग इस ट्वीट पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मार्केटिंग का अच्छा तरीका है. एक ने लिखा कंटेंट राइटर को प्रमोशन मिलना चाहिए.
View this post on Instagram
बता दें कि शादी से पहले बॉलीवुड के इस कपल ने अपने नए साल 2022 की शुरुआत भी सफारी से की थी. दोनों ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की थीं. कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे आलिया-रणबीर ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी की थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates