
Eijaz Khan ने सरेआम की Pavitra Punia को KISS करने की कोशिश, कैमरे के सामने चढ़ा रोमांस...देखें Viral Video
Eijaz Khan And Pavitra Punia Romantic Video Viral: एजाज खान ने सरेआम की पवित्रा पुनिया को KISS करने की कोशिश, देखें वायरल वीडियो.

Eijaz Khan And Pavitra Punia Romantic Video Viral: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के दो लव बर्ड्स (Love Birds) एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) जब से बिग बॉस (Bigg Boss) से बाहर आए हैं अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. ऐसे में अब एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो दोनों रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही मीडिया के सामने सबको किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Also Read:
एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की जोड़ी इस दिनों खुब धमाल मचा रही हैं और दोनों हर जगह रोमांस करते हुए ही नजर आ रहे हैं. दोनों ने खुलकर सबके सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया है. इसी बीच एक मीडिया इवेंट से दोनों का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दोनों किस करने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram
लव बर्ड्स (Love Birds) एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो वो एक दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं औऱ किस करते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस को दोनो का रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के सबसे पॉपुलर कपल पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें