टीवी क्वीन और प्रोड्यूसर एकता कपूर इस दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं. एकता कपूर पहली बार सरोगेसी के जरिए एक बेबी ब्वॉय की मां बनी हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाई दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर 27 जनवरी को सरोगेसी के जरिए एक बेबी बॉय की मां बनी हैं. ऐसा लग रहा है कि एकता इस खबर को को लेकर लाइम लाइट में नहीं आना चाहती थीं.Also Read - Apharan 2 Trailer: 'अपहरण 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज, इस बार कौन बनेगा अरुणोदय की गोली का निशाना
Also Read - क्यों हो रही है Lock UPP को बंद करने की मांग? फिनाले से ठीक पहले ऑल्ट बालाजी पर दर्ज हुआ असली का मुकदमा
Also Read - एक्सक्लूसिव: मुनव्वर फारूकी- अंजलि अरोड़ा की इलू पीलू वाली हरकतों पर बोलीं पूनम पांडे, मुझे क्या पता था वो...
इससे पहले एकता कपूर के भाई और बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर भी सरोगेसी के जरिए एक बेबी बॉय के पिता बन चुके हैं. एकता कपूर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम हैं. वह अभी तक कई फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं. इसके अलावा आजकल एकता ALT BALAJI के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म भी काफी एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक वेब सीरिज बना चुकी हैं.
बता दें, एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की है. वे पहले तमाम इंटरव्यूज में भी ये बातें कह चुकी हैं के फिलहाल उनका शादी का कोई इरादा नहीं है, लेकिन वे एक मां जरूर बनना चाहेंगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एकता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे मदरहुड एंजॉय करना चाहेंगी. वैसे कुछ समय एकता कपूर का नाम फिल्म प्रोड्यूसर और सेलिब्रिटी करण जौहर के साथ भी जोड़ा गया था जिसके बाद दोनों सेलेब्स ने इस बारे में अपनी सफाई दी.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.