
एमा को नापसंद थीं अपनी घनी बरौनियां
मशहूर हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी 'हैरी पॉटर' की फिल्मों में 'हरमाइन ग्रेनजर' का किरदार निभाने के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री एमा वॉटसन ने माना कि वह पहले अपनी घनी बरौनियों को नापसंद करती थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें पसंद करने लगी

मशहूर हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी ‘हैरी पॉटर’ की फिल्मों में ‘हरमाइन ग्रेनजर’ का किरदार निभाने के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री एमा वॉटसन ने माना कि वह पहले अपनी घनी बरौनियों को नापसंद करती थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें पसंद करने लगी।यहाँ भी पढ़े:रेडमायने की ‘हैरी पॉटर’ पोशाक रेडक्लिफ की जलन की वजह
Also Read:
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, एमा (25) ने यह बात यहां बुधवार को एमनुएल सेंटर में महिला पत्रकार ग्लोरिया स्टाइनेम को दिए एक साक्षात्कार में कही।एमा ने कहा, “मुझे इससे खीझ होती थी कि मेरी बरौनियां बहुत घनी हैं।
मैं जब नौ साल की थी, तो उन्हें उखाड़ फेंकना और बिल्कुल पतली कर देना चाहती थी।”उन्होंने कहा, “आप इन सब चीजों को अपना लेते हैं। मेरी मां मुझे यह समझने की कोशिश करती थीं कि मुझे उनके नैन-नक्श मिले हैं और मुझे इन पर शर्मिदा नहीं होना चाहिए।”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें