बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स में शामिल इमरान हाशमी को बी-टाऊन में सिरियल किसर के नाम से भी जाना जाता है. 24 मार्च को इस हैंडसम एक्टर के बर्थडे पर हम आपको एक ऐसी विदेशी शख्सियत से मिलाने जा रहे हैं जिसका आपने कभी नाम भी नहीं सुना होगा. इमरान मे जौली नेचर और एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग जगह बनाई है. इमरान को उनके करियर का पहला ब्रेक साल 2003 में आई फिल्म फुटपाथ में मिला था. यह बात शायद कम ही लोग जानतो हैं कि इमरान हाशमी का एक हमशक्ल भी है जो पाकिस्तान में रहता है.Also Read - मलाइका अरोरा बिना मेकअप के भी ढाती हैं कहर, वीडियो में देखें उनकी टॉप नैचुरल लुक्स | Watch Video
Also Read - जब Alia Bhatt को पापा Mahesh Bhatt ने सरेआम पब्लिक के सामने डरा दिया, देखें वीडियो

मजदाक
Also Read - Viral Video: ओवरसाइज़्ड शर्ट और शॉट्स में दिखीं Alia Bhatt, फ्लोरल शर्ट में फंकी नज़र आए Ranveer Singh
कुछ टाइम पहले इमरान के हमशक्ल मजदाक की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. मजदाक की पिक्स देखकर लोग यकीन ही नहीं कर पाए कि ये इमरान नहीं बल्कि उनके जैसा दिखमे वाला कोई दूसरा इंसान है. सोशल मीडिया पर एक्टिव मजदाक को कोई भी देखता है तो उन्हें इमरान समझ बैठता है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के मजदाक अब एक्टिंग की दुनिया में आने का प्लान कर रहे हैं और जल्द ही मॉडलिंग भी शुरू करने वाले हैं.
Birthday Special: बॉलीवुड के ‘सीरियल किसर’ इमरान हाशमी के बारे में ये बातें आपको नहीं होंगी मालूम

मजदाक ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे बिना कुछ करे सिर्फ फेस की वजह से वे रातों रात स्टार बन चुके हैं. उन्होंने बताया “मुझे बहुत अच्छा लगता है जब लोग मेरे साथ सेल्फी खिंचाते हैं और मुझसे बात करने की कोशिश करते हैं. मैं बिना कुछ करे ही इमरान का हमशक्ल होने के कारण पाकिस्तान में स्टार बन चुका हूं और इस बात को लेकर मैं बेहद खुश हूं.”