‘शक्ति अस्तिव के अहसास की’ और ‘बिग बॉस’ से अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. जिससे वे 10 फरवरी को शादी करने जा रही हैं. काम्या दिल्ली शलभ दंग के साथ शादी करने वाली हैं. इससे पहले काम्या ने शलभ के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. हाल ही में दोनों को एक साथ ब्यूटी पार्लर में भी स्पॉट किया गया. हाल ही में काम्या ने अपना वैडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है.काम्या, वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘गणपति बप्पा मोरया’. Also Read - Bigg Boss 14 की विजेता Rubina Dilaik ने पति Abhinav Shukla के साथ किया डांस, देखें Viral Video
आयुष्मान खुराना की पत्नी ने बेटे से पूछा Gay का मतलब, जवाब सुनकर इमोशनल हो गईं Also Read - सलमान खान के बाद Rakhi Sawant की मदद के लिए आगे आए Sohail Khan, कहा ‘कुछ भी जरुरत हो तो…’
मौनी रॉय का काले रंग की ड्रेस में कातिलाना अंदाज, रात में करेजा पर तीर लग गया हो जैसे Also Read - खेतों के बीचों-बीच किसके डर से भागती नज़र आईं मलाइका, Stunning Photo शेयर कर लिखा- Run malla run
काम्या का कहना है कि अगर वो सिंगल मदर है या उनका एक बार पहले तलाक हो चुका है इसका मतलब ये नहीं है कि उनमें कुछ कमी है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले काम्या की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही थी. काम्या ने करवाचौथ का व्रत रखा था और किसके लिए रखा था ये उस वक्त किसी को पता तक नहीं थी.