
अब भारतीय दर्शक भी देख सकेंगे पाकिस्तान का पॉपुलर शो 'मेरे पास तुम हो', जानिए अदनान सिद्दीकी का रिएक्शन
Kavita Krishnamurthy Birthday Special: 90 के दशक की मशहूर सिंगर में से एक कविता कृष्णमूर्ति (Kavita Krishnamurthy) आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. तमिल परिवार में जन्मी कविता कृष्णमूर्ति ने बॉलीवुड को ऐसे गानें दिए हैं जो आज भी लोगों को याद हैं. आपको जानकर हैरान होगी लेकिन ये सच है कि उनका बर्थ नाम श्रद्धा कृष्णमूर्ति था, लेकिन हम उन्हें कविता कृष्णमूर्ति के नाम से जानते हैं. कविता (Kavita Krishnamurthy Birthday) ने फिल्मी गानों से लेकर गज़ल, पॉप, क्लासिकल और कई विधा के गाने गाए हैं और उनकी बेहतरीन गायकी के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.
अब भारतीय दर्शक भी देख सकेंगे पाकिस्तान का पॉपुलर शो 'मेरे पास तुम हो', जानिए अदनान सिद्दीकी का रिएक्शन
RAKTABEEJ : रिलीज हुआ नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी की फिल्म 'रक्तबीज' का मोशन पोस्टर, देखें यहां
AI ने हॉलीवुड एक्ट्रेस Scarlett Johansson को बनाया जोगन, दिल्ली और वाराणसी की गलियों में आईं नजर
कविता के पिता शिक्षा विभाग में अधिकारी थे, उनकी शुरुआती संगीत की शिक्षा घर से हुई. 8 साल की उम्र में कविता ने एक म्यूजिक कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीता. इस कॉम्पिटिशन ने उनकी जिंदगी बदल दी और वो बस सिंगर बनने का सपना देखने लगीं. वहीं महज 9 साल की उम्र में उन्हें लता मंगेशकर के साथ गाने का मौका मिला और बांग्ला गाना गाया. कविता ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्लासिकल सिंगर बलराम पुरी से संगीत सीखा हैं. उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. कॉलेज के समय में भी कविता कई प्रतियोगिता में हिस्सा लेती थी. इस दौरान एक कार्यक्रम में मन्ना डे ने उन्हें गाते सुना और अपने विज्ञापन में गाने का मौका दिया.
कविता कृष्णमूर्ति फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ के एक खूबसूरत गाने ‘प्यार हुआ चुपके से’ को गाकर मशहूर हुई थीं, जिसे आरडी बर्मन ने कंपोस किया था. कविता कृष्णमूर्ति को चार बार बेस्ट सिंगर का फिल्मफेयर का अवॉर्ड मिला था. 1942 ए लव स्टोरी, याराना, खामोशी, देवदास के लिए कविता को ये अवॉर्ड दिया गया, साल 2005 में कविता कृष्णमूर्ति पद्मश्री से सम्मानित हुईं थी.
कविता कृष्णमूर्ति ने साल 1999 में एल सुब्रमण्यम से शादी की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने बाद में बेंगलुरु में ‘सुब्रमण्यम एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स’ के नाम से अपना खुद का म्यूजिकल स्कूल शुरू किया. बता दें कि वायलिनिस्ट एल सुब्रमण्यम के पहली पत्नी की मौत के बाद सुब्रमण्यम ने शादी के लिए प्रपोज किया तो कविता ने तुरंत हां कह दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates