Top Recommended Stories

फैन हो तो ऐसा! 264km पैदल चलकर सुपरस्टार 'राम चरण' से मिलने पहुंचा शख्स, धान की फसल से बनाई एक्टर की फोटो

एक्टर के फैन जयराज ने ना केवल रामचरण से मिलने के लिए 264 किलो मीटर की दूरी पैदल तय की और साथ ही फैन ने अपने चावल की फसलों के साथ अपने धान के खेत में उनका चित्र बनाकर स्टार को एक कलात्मक टिव्यूट दिया है.

Published: May 30, 2022 3:41 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

फैन हो तो ऐसा! 264km पैदल चलकर सुपरस्टार 'राम चरण' से मिलने पहुंचा शख्स, धान की फसल से बनाई एक्टर की फोटो

Ram Charan Fan walking 264km: अपने चहेते अभिनेता और अभिनेत्रियों के लिए फैंस की दीवानगी किसी भी हद को पार कर सकती है. हर प्रशंसक की एक बार अपने स्टार से मिलने की चाहत होती है जिसके लिए वो किसी भी मुश्किल को पार कर जाता है. कुछ की वजह से सिलेब्स मुश्किल में पड़ जाते हैं तो कुछ फैंस से मिलकर उन्हें भी गर्व महसूस होता है. ऐसा ही एक फैन है साउथ के सुपरस्टार ‘राम चरण’ (Superstar Ram Charan) का जिसने अपने चहेते स्टार से मिलने के लिए 264 किलो मीटर लंबा सफर पैदल तय किया. जब राम चरण (Ram Charan) को ये पता चला तो वो खुद भी हैरान रह गए, उन्होंने अपने फैन के साथ तस्वीर भी खिचवाई.

Also Read:

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक टॉलीवुड की लोकप्रियता हर तरफ देखने को मिलती है और फैंस के दिलों में सेलेब्स को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में एक्टर ‘राम चरण’ से मिलने के उनके एक फैन ने अनोखा काम किया है. एक्टर के फैन जयराज ने ना केवल रामचरण से मिलने के लिए 264 किलो मीटर की दूरी पैदल तय की और साथ ही फैन ने अपने चावल की फसलों के साथ अपने धान के खेत में उनका चित्र बनाकर स्टार को एक कलात्मक टिव्यूट दिया है.

इस सबको लेकर ‘आरआरआर’ अभिनेता रामचरण के कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते ट्वीट किया है,- “जयराज नाम का एक उत्साही प्रशंसक गोरलाखान डोड्डी, गडवाल में अपने धान के खेत में चावल की फसलों के साथ रामचरण का एक के लिए कलात्मक चित्र बनाते हुए.” अभिनेता ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर प्रशंसक के साथ बातचीत की, उनके साथ काफी समय बिताया और फोटो भी साथ मे ली. वर्कफ्रंट की बात करें तो, शंकर षणमुगम के निर्देशन में राम चरण आगामी राजनीतिक नाटक में एक दिलचस्प भूमिका में दिखाई देने वाले हैं जिसका शीर्षक ‘अधिकारी’ हो सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.