Top Recommended Stories

Fardeen Khan भी हुए कोविड पॉजेटिव, बोले- कोई लक्षण नहीं...मैं आइसोलेशन में खुश हूं जिसको डाउट हो...

Fardeen Khan Covid Positive: बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान कोरोना संक्रमित हैं. उनका कहना है कि उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है.

Published: January 19, 2022 3:28 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Fardeen Khan covid positive said no symptoms I am happy in isolation who has doubts please for test
fardeen khan

Fardeen Khan Covid Positive: बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान कोरोना संक्रमित हैं. उनका कहना है कि उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. दिवंगत दिग्गज स्टार फिरोज खान के बेटे फरदीन ने बुधवार को ट्विटर पर यह खबर साझा की. “मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. सौभाग्य से मुझमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. मैं मैं जल्दी से रिकवर हो रहा हूं.” उन्होंने आगे कहा, “बाकी, सभी संदेह होने पर कोरोना टेस्ट करवाएं क्योंकि यह वेरिएंट बच्चों, छोटे बच्चों में ज्यादा फैल रहा है रहा है और उन्हें बहुत सीमित दवा दी जा सकती है. मैं आइसेलेशन में खुश हूं.”

Also Read:

फरदीन 11 साल बाद फिल्म ‘विस्फोट’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें रितेश देशमुख भी हैं. फरदीन को आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में देखा गया था.

‘विस्फोट’ 2012 की वेनेजुएला फिल्म ‘रॉक, पेपर, सीजर’ की आधिकारिक रीमेक है, जिसे 85वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए उस देश की प्रविष्टि के रूप में चुना गया था.

ये एक थ्रिलर फिल्म हैं, जिसमें शहर के कड़े विरोधाभासों डोंगरी की ‘चॉल’ के बीच में टकराव दिखाया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 3:28 PM IST