
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Fardeen khan Fake Death Reports: बॉलीवुड फिल्मों से करीब 12 साल दूर रहने के बाद जल्द ही एक्टर फरदीन खान (Fardeen khan) एक हॉरर फिल्म (Horror Movie) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रह हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले फरदीन खान को आखिरी बार फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ (Dulha Mil Gaya) में देखा गया था. फिल्म इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लेने के बाद फरदीन खान को लेकर कई तरह की मीडिया रिपोर्टें सामने आईं, दो बार दो उनकी मौत को लेकर अफवाह उड़ाई गई. ऐसी ही खबरों पर रिएक्शन देते हुए अब फरदीन ने बड़ा बयान दिया है.
हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में फरदीन खान ने खुद की मौत से जुड़ी फेक खबरों पर नाराजगी जताई है. बीते दिनों एक रिपोर्ट में एक्टर की एक्सीडेंट में मौत की अफवाह उड़ाई गई जिसे लेकर फरदीन खान को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उस खबर को पढ़कर एक्टर अर्जुन रामपाल भी हैरान हुए और फरदीन से फोन पर उनका हाल जाना.
We wrapped principal photography of #Visfot yesterday. With director @kookievgulati @TSeries @_SanjayGupta pic.twitter.com/e1FH0GeaRd
— Fardeen Feroz Khan (@FardeenFKhan) February 28, 2022
फरदीन खान ने कहा, ‘ऐसा दो बार कहा गया है कि मैं एक्सीडेंट में मर गया हूं. इन खबरों ने मुझे परेशान कर दिया है, अगर मेरी मां ने इन्हें पढ़ लिया तो उन्हें हार्टअटैक आ जाएगा, इन खबरों से मेरी पत्नी की भी हालत बिगड़ सकती है. अब मैं ऐसी खबरों से चिढ़ गया हूं. काफी समय पहले की बात है जब अर्जुन रामपाल ने मुझे फोन कर पूछा तुम ठीक हो? पता नहीं उन्होंने ये देखने के लिए फोन किया कि मैं जिंदा हूं या मर गया.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें