Top Recommended Stories

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर इस दिन करेंगे शादी, जावेद अख्तर ने किया कंफर्म

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding: फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की खबर को जावेद अख्तर ने कंफर्म कर दिया है.

Published: February 4, 2022 10:47 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar
Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Leave For Khandala For Their Wedding | Watch Video

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding Details Out: बॉलीवुड और टीवी में एक बार फिर से शादियों का दौर चल रहा है, जहां कुछ दिनों पहले मौनी रॉय (Mouni Roy) ने सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ गोवा में मलयाली और बंगाली रीति-रिवाज से शादी की है. वहीं फिलहाल करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपनी शादी के फंक्शन कर रही हैं. ऐसे में अब एक और कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है और ये कोई और नहीं बल्कि रॉक ऑन एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) हैं. बता दें कि फरहान और शिबानी करीब चार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब इस रिश्ते को शादी (Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding) का नाम देने का फैसला कर लिया है. हालांकि कोविड की वजह से ये कपल बेहद सादे और सिंपल तरीके से शादी करेगा.बॉलीवुड में इस बात की चर्चा है कि इस जोड़े की कोर्ट मैरिज होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के खंडाला वाले फार्म हाउस पर शादी होने वाली है.

Also Read:

फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने कन्फर्म कर दिया है कि उनका बेटा शिबानी दांडेकर के साथ शादी करने जा रहा है. 21 फरवरी को फरहान अपने पार्टनर शिबानी के साथ रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे, इसके बाद परिवार और करीबी दोस्तों के लिए जावेद अख्तर के घर पर पार्टी रखी जाएगी. एक इंटरव्यू में जावेद साहब ने बताया कि जी हां, इनकी शादी हो रही है. शादी की जो तैयारियां हैं वो वेडिंग प्लानर्स देख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ ही लोगों को इन्वाइट किया गया है. वहीं शिबानी को लेकर उन्होंने कहा, ‘वो बहुत प्यारी लड़की है, फरहान और वो काफी अटैच्ड हैं. हम सभी उसको बेहद पसंद करते हैं.’


जावेद अख्तर ने कहा कि ये इंटीमेट सेरेमनी होने वाली है. सिचुएशन को देखते हुए हम बड़े स्केल पर सेरेमनी होस्ट नहीं कर सकते हैं तो हम कम लोगों को शादी में बुला रहे हैं. ये बहुत ही सिंपल होने वाला है. खैर अभी तक तो इंविटेशन भी नहीं भेजे गए हैं. साथ ही उन्होंने शिबानी की तारीफ की और कहा परिवार में उन्हें सब बहुत पसंद करते हैं. आपको बता दें फरहान की पहली शादी हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी से हुई थी. दोनों का साल 2017 में तलाक हो गया था. फरहान और अधुना की दो बेटियां भी हैं जो अपनी मां के साथ रहती हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 10:47 AM IST