Top Recommended Stories

फिरोज खान पुण्यतिथि: फिरोज खान की एंट्री पर पाकिस्तान में लगा था बैन, एयर होस्टेस के लिए दिया था पत्नी को तलाक

Feroz Khan Death Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए मशहूर रहे अभिनेता फिरोज खान को हिंदी सिनेमा का पहला काउब्वॉय कहा जाता है.

Updated: April 27, 2022 9:22 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

feroz khan
feroz khan

Feroz Khan Death Anniversary: फिरोज खान का जन्म 25 सितंबर 1939 कर्नाटक के मैसूर में हुआ था. उनके पिता अफगान‌िस्‍तान से यहां आकर बसे थे. उनका मूल घर अफगानिस्तान के तनोली, गजनी में था. जबकि उनका मां का घर इरान में था. कई देशों की सभ्यता लिए इस अभिनेता को इनकी दबंगई के लिए जाना जाता था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए मशहूर रहे अभिनेता फिरोज खान को हिंदी सिनेमा का पहला काउब्वॉय कहा जाता है. फिरोज खान ने अपने फिल्मी करियर में चॉकलेटी हीरो से लेकर खूंखार खलनायक तक के रोल किए थे. आज 27 अप्रैल को फिरोज खान की पुण्यतिथि है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खात बातें.

Also Read:

उलझी हुई थी लव लाइफ

फिरोज खान ने 1960 में फिल्म ‘दीदी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस दौरान उनकी मुलाकात सुंदरी से हुई और उन्होंने डेटिंग चालू कर दी. पांच साल बाद उन्होंने सुंदरी से शादी कर ली. उनके दो बच्चों में से एक बेटी लैला खान और बेटा फरदीन खान हुए. कहा जाता है कि शादी और दो बच्चों का पिता होने के बाद भी फिरोज खान एक एयर होस्टेस पर अपना दिल हार बैठे थे.

एयर होस्टेस के लिए दिया पत्नी को दिया तलाक

एयर होस्टेस की वजह से वह बीबी-बच्चों को छोड़कर बेंग्लुरु में लिव-इन में रहने लगे थे. लंबे समय तक लिव-इन में रहने के बाद उनका एयर होस्टेस से रिश्ता खत्म हो गया. वहीं उनकी पत्नी ने भी बाद में उन्हें तलाक दे दिया. फिरोज खान के बारे में ये भी कहा जाता है कि वह अभिनेत्री मुमताज को भी बहुत चाहते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन, किस्मत को कुछ और मंजूर था. आखिर में उनके बेटे फरदीन ने मुमताज की बेटी नताशा से शादी की. फिरोज और मुमताज आपस में समधी के रिश्ते में बंध गए.

पाकिस्तान में घुसकर की थी तारीफ

फिरोज खान जब फिल्म ‘ताजमहल’ के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान गए थे तो वहां उन्होंने बेबाक होकर पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया. फिरोज ने फिल्म के प्रमोशन के चलते पाकिस्तान के लाहौर में भारत की तारीफ करते हुए कहा था कि भारत एक सेक्युलर देश है. वहां के मुसलमान तेजी से तरक्की कर रहे हैं. उन्होंने उसी दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस्लाम के नाम पर बनाया गया था लेकिन यहां के हालात बहुत ही खराब हैं. यहां लोग एक दूसरे के ही दुश्मन हैं. ऐसे बयान के बाद उस दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने फिरोज खान का पाकिस्तान आने पर बैन लगा दिया था. बता दें कि ये मामला साल 2006 का है जब भारत के राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम थे और डॉ. मनमोहन सिंह पीएम के पद पर थे.

विनोद खन्ना से निभाई थी दोस्ती

फिरोज खान और विनोद खन्ना की दोस्ती बॉलीवुड में काफी मशहूर रही है. एक समय हिंदी सिनेमा में इन दोनों की जोड़ी एक साथ पर्दे पर आने का मतलब होता था कि फिल्म का हिट होना तय है. साल 1980 में आई फिल्‍म कुर्बानी ने विनोद खन्‍ना को एक नये मुकाम पर पहुंचा दिया. खास बात यह है इस फिल्‍म में फिरोज खान एक निर्माता, निर्देशक और एक्‍टर की भूमिका में थे, उस दौरान दोनों की गहरी दोस्‍ती हो गई. दोनों के निधन की तारीख 27 अप्रैल है लेकिन फिरोज खान साल 2009 में और विनोद खन्‍ना ने साल 2017 में इस दुनियां का अलविदा कह दिया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 9:20 AM IST

Updated Date: April 27, 2022 9:22 AM IST