गौतम रोडे, जरीन खान और अभिनव शुक्ला के अभिनय से सजी सस्पेंस-थ्रिलर ‘अक्सर 2’ छह अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म निर्देशक अनंत महादेवन ने कहा, “सस्पेंस और रहस्य थ्रिलर को कुटिलता से बनाने की आवश्यकता होती है. किरदारों और परिस्थितियों की अनिश्चितता दर्शकों का अनुमान लगाती रहती है. हमारा प्रयास ‘अक्सर 2’ में उन्हें किनारे रखना है.” Also Read - Bigg Boss 14: बिग बॉस को मिला दूसरा फाइनलिस्ट, निक्की तंबोली को हराकर अभिनव शुक्ला ने हासिल की जगह
उम्मीद की जा रही है कि नए उच्चस्तर पर धोखे, जुनून और षड्यंत्र का सामना करना पड़ता है. सिद्धिविनायक क्रिएशन द्वारा प्रस्तुत फिल्म का संगीत मिथुन द्वारा रचित है. यह नरेंद्र बजाज और चिराग बजाज द्वारा निर्मित है. Also Read - Bigg boss 14: रुबीना दिलैक को आया पति अभिनव शुक्ला पर इतना गुस्सा! कह दिया- Shut UP
बता दें कि टीवी एक्टर गौतम रोडे सीरियल्स सरस्वती चन्द्र और ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में नजर आ चुके हैं. वह बॉलीवुड में अपनी दूसरी फिल्म कर रहे हैं. Also Read - Bigg Boss 14 के घर में फिर रोमांटिक हुए रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, KISS वाला VIDEO VIRAL
बता दें कि साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘अक्सर’ का ये सिक्वल है. फिल्म में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी व डीनो मोरियो थे. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. खासकर इसके गाने आज भी लोगों को बेहद पसंद है.
(input-ians)