
'हेरा फेरी 3' को लेकर प्रोड्यूसर ने दी बड़ी खुशखबरी, Hera Pheri 3 में फिर नजर आएगी पुरानी तिकड़ी
Hera Pheri 3: साजिद नाडियाडवाला का कहना है कि फिल्म के सीक्वल में एक बार फिर अक्षय, सुनील और परेश की तिकड़ी नजर आने वाली है. इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर 'हेरा फेरी 3' को लेकर फैंस की खुशी देखी जा सकती है.

Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी’ और ‘हेरा फेरी 2’ के बाद फिल्म के फैनबेस को अब ‘हेरा फेरी 3’ का सालों से इंतजार है. अगर आप भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनीन शेट्टी (Sunin Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं. ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने बड़ी घोषणा की है, जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हुए हैं. फिरोज के मुताबिक ‘हेरा फेरी 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में पुरानी कास्ट के साथ नजर आएगी. फिल्म के सीक्वल को लेकर पहले भी कई तरह की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन साजिद की बात से लोगों को यकीन हो गया है.
Also Read:
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला का कहना है कि फिल्म के सीक्वल में एक बार फिर अक्षय, सुनील और परेश की तिकड़ी नजर आने वाली है. इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर फैंस की खुशी देखी जा सकती है. इंटरनेट पर कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसे देख आपको भी हंसी आ जाएगी. आपको बता दें कि फिल्म ‘हेरा फेरी’ का एक कल्ट है, इसकी फैन फॉलोइंग अभी तक कम नहीं हुई है. फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट को फैंस ने खूब पसंद किया था.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने कहा, परेश भाई, सुनील जी और अक्षय जी फइल्म में नजर आएंगे. स्टोरी पर काम हो रहा है. फिल्म के इमोशन वैसे ही रहेंगे और किरदारों की मासूमियत भी बरकरार रहेगी. हालांकि अभी भी कई लोगों को प्रोड्यूसर की बातों पर यकीन नहीं है, उनके ऊपर भी सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं. एक यूजर ने कहा, जब तक फिरोज घोषणा कर पाएंगे तब तक अक्षय कुमार 2024 तक के लिए अपना समय दूसरी फिल्मों को दे चुके होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें