
'गंदी बात' के बाद Flora Saini को मिलने लगे थे ऐसे ऑफर, बोलीं- मैंने वो दिन भी देखा है जब लोग...
'स्त्री' में फ्लोरा ने चुड़ैल का किरदार निभाया था, इस पूरी फिल्म में उनका असली चेहरा नहीं दिखाया गया. हैरान करने वाली बात ये है कि फ्लोरा फिर भी ये रोल करने के लिए तैयार हो गई.

Gandii Baat Fame Actress Flora Saini: एक्ट्रेस और मॉडल फ्लोरा सैनी (Flora Saini) आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है, ज्यादातर फैंस उन्हें उनके स्क्रीन नाम ‘आशा सैनी’ (Asha Saini) के नाम से भी जानते हैं. ऑल्ट बालाजी के पॉपीलर वेब सीरीज ‘गंदी बात’ (Gandii Baat) से लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने अपने एक इंटरव्यू में स्ट्रगल के दिनों को याद किया है. फ्लोरा की बोल्ड और हॉट तस्वीरें (Flora Saini Bold Photos) सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करती रहती हैं, लेकिन जिस मुकाम पर आज वो हैं वहां पहुंचने के लिए उन्हें कई पापड़ बेलने पड़े हैं. फ्लोरा ने बताया कि ऐसा भी समय था जब इंडस्ट्री में होते हुए भी लोगों को उनके बारे में पता नहीं था.
Also Read:
- तापसी पन्नू की स्पाइन चिलिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'ब्लर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर आज, जानिए कब देख सकेंगे फिल्म
- Terminator फैंस के लिए बड़ा झटका, Arnold Schwarzenegger ने अपने पॉपुलर कैरेक्टर से लिया संन्यास
- अंडरवर्ल्ड के डर से 'गायब' हो गई थीं एक्ट्रेस Sakshi Shivanand, अब यहां कमा रही हैं नाम और पैसा
View this post on Instagram
आज जब लोग फ्लोरा जानने-पहचानने लगे हैं तो उनका कहना है कि ये दिन उससे काफी अच्छा है, जब लोगों को ये तक पता नहीं था कि मेरा अस्तित्व भी है. 43 वर्षीय एक्ट्रेस फ्लोरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी वेब सीरीज ‘गंदी बात’ की सफलता के बाद, मुझे कई बोल्ड रोल्स के लिए ऑफर आने लगे. ये मेरे लिए बड़ी बात थी. मैंने वो समय भी देखा है जब लोग मुझे जानते नहीं थे. अब सभी जानते हैं, मुझे कई ऑफर्स को मना करना पड़ा है.’ आपको बता दें कि फ्लोरा ने सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ में भी काम किया है लेकिन काफी कम लोग ही उन्हें पहचान पाए.
‘स्त्री’ में फ्लोरा ने चुड़ैल का किरदार निभाया था, इस पूरी फिल्म में उनका असली चेहरा नहीं दिखाया गया. हैरान करने वाली बात ये है कि फ्लोरा फिर भी ये रोल करने के लिए तैयार हो गई. ‘स्त्री’ के बारे में बात करते हुए फ्लोरा ने कहा, ‘मैंने ये उस इंडस्ट्री में किया जहां हर कोई स्क्रीन पर सुंदर दिखना चाहता है. लोगों ने कहा ‘ये रोल क्यों किया..शकल नहीं दिखी’. इसके बाद जब मैंने ‘गंदी बात’ को तो उन्हीं लोगों ने कहा कि ‘तुमने ये रोल क्यों किया, जहां तुम इतनी बोल्ड दिखी हो’, लोगों का काम है कहना. हर एक्टर को उस शुक्रवार का इंतजार रहता है जब उनके आस-पास की सारी चीजें बदल जाए.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें