
Sunil Grover Character: गुत्थी से डॉक्टर मशहूर गुलाटी तक, सुनील ग्रोवर के इन किरदारों ने हर बार हंसने पर किया मजबूर
Sunil Grover Famous Character: सुनील ग्रोवर का नाम बेहतरीन एक्टर्स में शुमार है और उन्होंने कॉमेडी से लेकर गंभीर किरदारो तक में जान फूंक दी है अपने दमदार काम से. ऐसे में आइए जानते हैं उनके ऐसे कि कुछ किरदारों के बारे में जो आझ भी लोगों को याद आते हैं.

Sunil Grover Famous Character: कहते हैं कि अगर आप किसी को हंसाते हैं तो उससे अच्आछ तोहफा आप नहीं दे सकते हैं, किस को हंसाना दुनिया का सबसे खूबसूरत काम माना जाता है और ये हर किसी के बस की बात भी नहीं होती है. कॉमेडी करना उसका पर्दे पर सही से उतारना और बिना किसी के भावनाओं को हासत किए हुए सबसे चेहरे पर हंसी लाना ये अपने आप में एक ऐसी कला है जो भगवान किसी किसी को देता है. ऐसे में दुनियाभर में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जिन्हें ऐसी चीजों से नवाजा जाता है और भारत में कॉमेडी की दुनिया में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के जाना माना नाम है और वो टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के बेस्ट कॉमेडियन में से एक हैं और उन्होंने हर तरह के स्टेज पर लोगों को हंसाया है. हालांकि पिछले कुछ दिन उनके लिए अच्छे नहीं गुजरे क्योंकि एक्टर की बाईपास सर्जरी हुई है. ऐसे में आज हम आपको सुनील ग्रोवर(Sunil Grover Character) के उन किरदारों के बारे में बताएंगो जिन्होंने एक तरह से अपने किरदार को अमर कर दिया है और ये हर दिल में बसता है. तो आइए नजर ड़ालते हैं ऐसे में कुछ खास किरदारों पर, जिन्होंने कभी मर्द (Sunil Grover Famous Character) बनकर तो कभी औरत बनकर आपका मनोरंजन किया.
Also Read:
1. गुत्थी
सुनील ग्रोवर कमाल के एक्टर हैं और उन्होंने पर्दे पर अब तक कई सारे किरादरों को जिवंत किया है, लेकिन गुत्थी का उनका किरदार ऐसा था जो हर घर में बहुत मशहूर हुआ था. इस किरदार को सुनील ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ में अपने इस किरदार का परिचय करवाया था. इसके बाद गुत्थी के रूप में सुनील देशभर के घर-घर में फेमस हुए थे.
2. रिंकू भाभी
सुनली का एक और कॉमेडी अवतार जिसने लोगों को हर बार हंसने पर मजबूर किया, औरत बनकर आए सुनील ने हर बार ठहाके लगाने पर सबको मजबूर किया. ये किरदार भी सुनील ने द कपिल शर्मा शो में लेकर आए थे. रिंकू भाभी का गाना ‘मेरे हसबेंड मुझसे प्यार नहीं करते’ भी बहुत जबरदस्त हिट हुआ था.
3. डॉ. मशहूर गुलाटी
द कपिल र्शमा शो में सुनील ने रिंकू भाभी और साथ ही डॉ. मशहूर गुलाटी दो किरदारों को एक साथ पर्दे पर निभाया था औऱ इतनी बारिकी से निभाया था जिसे देखकर यकीन ही नहीं होता था कि एक ही इंसान निभा रहा है. डॉ. गुलाटी बनकर जब ऊी सुनील पर्दे पर आए लोग हंस हंस कर बेहाल हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें