
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Upcoming Web Series Movies: वेब सीरीज और फिल्मों के प्रमियों के लिए ये हफ्ता बेहद खास होने वाली है क्योंकि इस बार ना केवल OTT पर बल्कि बड़े बर्दे पर भी बेहद रोमांचक धमाका होने वाला है. संजय लीला भंसाली (Sanjay leila Bhansali) के निर्देशन में बनी, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 24 फरवरी को रिलीज हो रही है और साथ ही बॉलीवुड की ध-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का ओटीटी डेब्यू होने वाला है. ऐसे में इस बार आप बोर नहीं होंगे बल्कि आपके खाते में देखने वाली फिल्मों के लाइन लग जाएगी (Upcoming Web Series Movies) ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जी फाइव पर कई धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. कुल मिलाकर दर्शकों का ये हफ्ता भी मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज और फिल्में आ रही हैं.
1. गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)
अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाले फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसके ट्रेलर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और इसके साथ ही इसका गाना भी लोगों को खासा पसंद आ रहा है. ऐसे में ये पहली बड़ी फिल्म होगी जो बड़े पर्दे पर आएगी इसमें आलिया के साथ अजय देवगन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.
2. द फेम गेम (The Fame Game- Netflix)
25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर थ्रिलर वेब सीरीज द फेम गेम रिलीज होगी, इस सीरीज से माधुरी दीक्षित डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं. माधुरी के अलावा संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी मुख्य भूमिकाओं में हैं, फिल्म में मिस्ट्री और ड्रामा जॉनर का परफेक्ट कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा.
3. लव हॉस्टल (Love Hostel)
25 फरवरी को जी5 पर लव हॉस्टल फिल्म रिलीज होगी, फिल्म लव हॉस्टल सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. फिल्में विक्रांत मेस्सी सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर शंकर रमन है. लव हॉस्टल फिल्म ऑनर किलिंग पर बेस्ड है.
4. 83 फिल्म (83 Film)
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, पंकज त्रिपाठी, शाकिब सलीम की फिल्म 83 25 फरवरी 2022 को एक साथ नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर आएगी. फिल्म 1983 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कहानी बयां करेगी.
5. लॉक अप (Lock Upp)
27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर नया रिएलिटी शो लॉक अप स्ट्रीम किया जा रहा है, इस शो को मशहूर अदाकारा कंगना रनौत होस्ट करेंगी. शो में काफी कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं. पूनम पांडे और निशा रावल का नाम इस शो के लिए सुर्खियों में है.
6. जुवेनाइल जस्टिस (Juvenile Justice)
जुविनाइल जस्टिस एक अपकमिंग साउथ कुरियन टेलिविजन सीरीज है. ये सीरीज एक जज की कहानी बताती है जो जुविनाइल प्रति नापसंदगी के लिए जाना जानी जाती हैं. इस कहानी में दिखाया गया है कि बाद में यही जज जुवेनाइल कोर्ट में जज अप्वॉइंट की जाती हैं. लीड रोल में किम हाय-सू, किम मू-योल, ली सुंग-मिन नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें