Top Recommended Stories

Mouni Roy Griha Pravesh: मौनी रॉय का हुआ गृह-प्रवेश, दोस्तों और पति के साथ की जोरदार पार्टी

Mouni Roy Wedding: मुंबई आने के बाद मौनी रॉय (Mouni Roy) का दोस्तों-रिश्तेदारों ने जोरदार स्वागत किया और अब मौनी के गृह प्रवेश का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

Published: January 31, 2022 4:51 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

From Mouni Roy’s Entry Into New House to Playing Fish The Ring With Suraj Nambiar, Watch Videos From Grah Pravesh Ceremony
From Mouni Roy’s Entry Into New House to Playing Fish The Ring With Suraj Nambiar, Watch Videos From Grah Pravesh Ceremony

Mouni Roy Griha Pravesh With Husband Suraj Nambiyar: टीवी की ‘नागिन’ मौनी रॉय (Mouni Roy) सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से शादी करने के बाद मुंबई लौट आई हैं. बता दें कि मौनी रॉय इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं. मौनी ने 27 जनवरी को गोवा में मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiyar) से शादी की थी. ऐसे में अब दोनों की घर वापसी हो चुकी है और तीन दिन तक धूमधाम से चले वेडिंग रिचुअल्स के बाद मौनी और सूरज वापस गोवा से मुंबई लौट आए. सुर्ख बनारसी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए मौनी (Mouni Roy And Suraj Nambiyar Griha Pravesh) को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वहीं अब दोनों घर आए हैं जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पति के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

Also Read:

मुंबई आने के बाद मौनी का दोस्तों-रिश्तेदारों ने जोरदार स्वागत किया और अब मौनी के गृह प्रवेश का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौनी शादी के बाद पहली बार घर में एंट्री कर रही हैं. बता दें कि मौनी ने बंगाली और साउथ इंडियन स्टाइल दोनों तरह के रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए.

View this post on Instagram

A post shared by @mounixworld


वीडियो में उनके खास दोस्त अर्जुन बिजलानी भी नजर आ रहे हैं, गृह प्रवेश के बाद अंगूठी ढूंढने की रस्म भी निभाई जाती है, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि गृह प्रवेश के बाद मौनी ने दोस्तों के साथ जोरदार पार्टी की जिसके वीडियो भी आए हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो मौनी ने देव महादेव, नागिन जैसी हिट टीवी सीरियलों में नज़र आईं. मौनी ने डांस रियलटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa) में भी हिस्सा लिया था और साथ ही वो फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.