आज पूरी दुनिया में साल 2021 का जश्न मनाया जा रहा है, इस साल का इंतजार इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि साल 2020 लोगों के लिए कुछ खास नहीं रहा है. कोरोना से लेकर कई सारी मुश्किलों से भरे इस साल को लोगों ने आखिरकार अलविदा कह ही दिया. ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारे भी नए साल को लेकर बेहद उत्साहित हैं. बॉलीवुड के कई सारे स्टार जहां इस वक्त परिवार के साथ हॉलीडे मनाने बाहर गए हैं वहीं कुछ मुंबई में ही रहकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं और नए साल का स्वागत अपने अंदाज में किया है.Also Read - Priyanka Chopra की खबरें अखबार में पढ़ती थीं उनकी नानी, बर्थ एनिवर्सरी पर एक्ट्रेस ने ऐसे किया याद
प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने पति निक जोनास के साथ नए साल का जश्न मनाया है. तस्वीरों में प्रियंका बेहद फंकी ग्लास पहनी हुई नजर आ रही हैं. वहीं करीना कपूर अपने पति सैफ और ननद सोहा के साथ घर पर डिनर करती हुई देखी जा सकती हैं. सोहा ने अपने नए साल के जश्न की एक झलक देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया है जिसमें पूरा परिवार साथ में है. Also Read - डॉगी को लेकर सैर पर निकलीं 'देसी गर्ल' Priyanka Chopra, शॉर्ट्स पहन एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड लुक, देखें तस्वीरें
Also Read - अमिताभ बच्चन के गुस्से से डरते थे Abhishek Bachchan, रिपोर्ट कार्ड देख कहा था- 'मैं इतनी मेहनत से पैसे कमाता हूं और तुम...'
बच्चन परिवार ने अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया है. अपने सोशल मीडिया पर ऐशवर्या ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो अमिताभ,पति अभिषेक सास जया औऱ बेटी आराध्या के साथ मस्ती करती हुई देखी जा सकती हैं.
वहीं दूसरी तरफ फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह मनीष मल्होत्रा भी नए साल के जश्न का मना रहे हैं. बात दें कि मनीष के यहां पिछले कई दिनों से पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में कल रात भी मनीष के घर उनके कुछ खास दोस्त पहुंचे जिसके तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
साल 2020 में शादी के बंधन में पति साउथ की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपने पति के साथ एक रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीर साझा की है जिसमें दोनों ठंड का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं.
भारत से दूर लंदन में सोनम कपूर अपने पति आनंद के साथ नए साल का इंतजार कर रही हैं. सोनम ने पति आनंद को किस करते हुए की एक तस्वीर साझा की है औऱ नए साल की मुबारकबाद दी है.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों पूरे परिवार के साथ गोवा में समय बिता रही हैं. ऐसे में शिल्पा ने पूरे परिवरा के साथ तस्वीर साझा करके सबको नए साल की मुबारक बाद दी है. इन तस्वीरों शिल्पा औऱ राज का परिवार साथ में दिख रहा है.
इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि बॉलीवुड साल 2021 के लिए पूरी तरह से तैयारा है. साल 2020 भले ही अच्छा ना रहा हो लेकिन लोगों को उम्मीद है की आने वाला साल सबके लिए ढेर सारा प्यार औऱ खुशियां लेकर आएगा.