Gandii Baat fame Nidhi Mahawan- एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात Gandii Baat Season 6 फेम निधी माहवन अपनी हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर सनसनी मचाती हैं. लेकिन हाल ही में निधि ने एक फोटो शेयर की है जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. होंठों पर सिगरेट. उदास चेहरा. आंखों से बहते आंसूं और कैप्शन में Broken!!.Also Read - 'फ्लॉप होनी चाहिए कंगना रनौत की फिल्म': धकड़ एक्ट्रेस पर भड़कीं पायल रोहतगी, बताया- 'असभ्य'
तस्वीर देखकर लग रहा है कि जैसे ये किसी शूटिंग का एक पार्ट है. लेकिन डिटेल में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. Also Read - अंदर से कैसा दिखता है सिंगर Guru Randhawa का आलीशान घर, एक नजर में कीजिए पूरा हाउस टूर
Gandii Baat की बात करें तो इस फिल्म में बोल्ड सीन की भरमार है. सीरीज के सारे पार्ट्स को दर्शकों ने पसंद किया था. Also Read - Panchayat 2: 'रिंकी' को देखकर जीतू के दिल में बजती है घंटी, वो बताए कि हम बताएं कितने छलनी हुए हैं दिल

इस वेब फिल्म में महिमा गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ निधी माहवन की भूमिका भी लोगों को पसंद आई हैं.

एक इंटरव्यू में निधी ने बताया कि उन्हें शुरू से ही एक्टिंग का शौक था फिर पैरेंट्स की परमिशन के बाद वे अपने करियर पर फोकस करने लगीं.

गंदी बात 6 के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी में एक भाभी हैं. जोकि बेहद खूबसूरत हैं. गली मोहल्ले की सारी औरतें इस भाभी से जलती हैं.निधी के आलावा मोहित शर्मा रिया आर पट्वा शिवम मेहता आदि भी इस सीरीज का हिस्सा हैं.