Top Recommended Stories

Gangubai Kathiawadi के रिलीज़ से पहले मुंबई के रेड लाइट एरिया में गई थीं Alia Bhatt, सेक्स वर्कर्स ने ऐसे की मदद

आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

Updated: February 4, 2022 12:36 PM IST

By Pooja Batra

Gangubai Kathiawadi, gangster, Ajay Devgn, Karim Lala, Dawood Ibrahim, karim lala life, alia bhatt, Entertainment News today, Trending News today, bollywood news in hindi
gangubai kathiawadi

Gangubai Kathiawadi: आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अजय देवगन (Ajay Devgn) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी फरवरी की 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ मुंबई के कमाठीपुरा के एक वेश्यालय की मैडम गंगूबाई कोठेवाली के जीवन से प्रेरित है और हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधारित है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने करेक्टर की तैयारी के लिए आलिया मुंबई के रेड लाइट एरिया में गई थीं, जहां उन्होंने सेक्स वर्कर्स से उनकी जिंदगी के बारे में बात की. ताकि उनके इस किरदार में कोई कसर न रह जाए.

Also Read:

कहते हैं कि गंगूबाई काठियावाड़ी का चांद थी यही वजह थी कि वहां कभी अंधेरा नहीं होता था. गंगू हमेशा एक ही बात करती थीं. इज्जत से जीने का और कभी भी किसे से डरने का नहीं. गंगूबाई वो औरत है जो 16 साल की उम्र में मुंबई के रेड लाइट एरिया में फंस गईं. फिर उसने बड़ी ही बेबाकी से एक डॉन के घर जाकर उसे राखी बांधी.

यही नहीं वो सेक्स वर्कर्स के अधिकारों की बात करने के लिए प्रधानमंत्री तक पहुंच गई. गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवन दास काठियावाड़ी था. वे गुजरात में रहती थीं. गंगा मन कभी भी पढ़ाई में नहीं लगा. वो लोग मुंबई की चकाचौंध को अपना सपना बना चुकी थी. वो आशा पारेख और हेमामालिनी की तरह एक मशहूर अभिनेत्री बनना चाहती थीं. लेकिन जिंदगी को कुछ और ही मंजूर था.

गंगूबाई की जिंदगी को जिस तरह 3 घंटे की एक फिल्म में समेटना मुश्किल है ठीक उसी तरह एक स्टोरी में पूरी कहानी कहना मुश्किल है. इसलिए हम इसे आपको अलग-अलग पार्ट में बताएंगे. जिसे पढ़ने के लिए आप इंडिया.कॉम से जुड़े रहें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 12:34 PM IST

Updated Date: February 4, 2022 12:36 PM IST