
Gangubai Kathiawadi Box Office Day 3: जबदस्त कमाई कर रही है आलिया की 'गंगूबाई', तोड़ डालेगी सारे रिकॉर्ड?
Gangubai Kathiawadi Box Office Day 3: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘द माफ़िया क्वीन ऑफ़ मुंबई’ की लाइफ पर बेस्ड मूवी गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.

Gangubai Kathiawadi Box Office Day 3: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ‘द माफ़िया क्वीन ऑफ़ मुंबई’ की लाइफ पर बेस्ड मूवी गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) शुक्रवार को (25 फरवरी) को रिलीज़ हो गई. आलिया भट्ट के अभिनय की इस फिल्म में सराहना हुई. गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने शुक्रवार को 10.50 करोड़, शनिवार को 13.32, और रविवार को 16 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर फिल्म अभी तक 39.82 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई को देखते हुए मेकर्स ने अभी इसे ओटीटी पर रिलीज़ करना पोस्टपोन किया है.
Also Read:
बता दें, इस फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई का लीड रोल निभाया है और सुपरस्टार अजय देवगन कैमियो रोल में नजर आए हैं.
आलिया भट्ट इस फिल्म को अपने कंधों पर लेकर चलती है और गंगा से गंगू फिर गंगूबाई और बाद में पूरे कमाठिपूरा पर राज करने वाली एक माफिया. आलिया ने अपने हर किरदार को हर पल में उतार दिया है और उन्होंने अपने गम, खुशीयों और साथ ही अपनी हंसी से इस फिल्म को वो बना दिया है जिसकी उम्मीद संजय लीला भंसाली कर रहे थे.
वहीं अजय देवगन जब भी पर्दे पर आते हैं अपने ही अंदाज में छा जाते हैं, उन्हें देखकर आपके उनके वन्स अपॉन टाईम इन मुंबई के किरदार सुल्तान मिर्जा की याद जाती है, वो कुछ उसी अंदाज में मसीहा बनकर आते हैं.
वहीं फिल्म में सीमा पहवा ने मौसी का किरदार निभाया है जो कोठे को चलाती है और वो जब तक रहती हैं अपने किरदार पर इतराती हुई नजर आती हैं. इसके अलावा आपको शांतनु माहेश्वरी के शांत किरदार से प्यार हो जाएगा, जो जिस्म की इस भूख में सच्चा प्यार तलाश करता है.
आलिया और अजय देवगन के अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी, शांतनु माहेश्वरी, विजय राज जैसे दिग्गज सितारे नजर आए हैं. फिल्म को बनाने में संजय लील भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने करोड़ों रुपये लगाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें