
Gangubai Kathiawadi Trailer: गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर हुआ रिलीज, आलिया का बेबाक अंदाज उड़ाएगा होश
Gangubai Kathiawadi Trailer: गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, आलिया भट्ट का ट्रेलर में दिखा दंबग अवतार. अजय देवगन ने दिखाया दमदार अंदाज.

Gangubai Kathiawadi Trailer Out: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की इस फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi Trailer) में एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की भी एंट्री भी धमाकेदार है. फिल्म में अजय गैंगस्टर करीम लाला के रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर बेहद शानदार है इसमें आलिया भट्ट एकदम दबंग अवतार में नजर आ रही हैं और ये उनका अबतक का सबसे धमाकेधार अवतार होगा जो फैंस देखने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि ये फिल्म हिट साबित होने वाली है, यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर.
Also Read:
संजय लीला भंसाली की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट कई बार टलने के बाद आखिरकार इसी महीने 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी किताब ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई’ पर आधारित है. फिल्म की कहानी की बात करें तो करीम लाला गंगूबाई को अपनी बहन मानता है और उस समय उसका साथ देता है जब कोई उसके साथ खड़ा नहीं होता. लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के मुताबिक गंगूबाई गुजरात के कठियावाड़ की रहने वाली थीं, जिसके चलते उन्हें गंगूबाई कठियावाड़ी कहा जाता था और उन्हें उनके पति ने 500 रुपये में बेच दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें