Gauahar Khan Father Passes Away: एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7) की विजेता गौहर खान (Gauahar Khan) के पिता जफर अहमद खान (Zafar Ahmed Khan) का आज निधन हो गया है. बता दें कि एक्ट्रेस के पिता काफी लंबे समय से बिमार चल रहे थे. हाल ही में गौहर (Gauahar Khan) ने लोगों ने अपील की थी वो उनके पिता के लिए दुआ करें ताकि वो ठीक हो जाए. हालांकि ऐसा हो ना सका और एक्ट्रेस के पिता ने आज सुबह अलविदा कह गए. Also Read - Sasural Simar Ka' Season 2: दीपिका कक्कड़ के शो की आगरा में हो रही है शूटिंग, इस बार होगा जबरदस्त ट्विस्ट
गौहर (Gauahar Khan) ने अपने सोशल मीडिया पर अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरे हीरो यू, आपके जैसा कोई नहीं. मेरे पिता एक एंजेल के तौर पर हमेशा के लिए गुजर चुके हैं, अलहमदुलिल्लाह. उनका निधन उनके खूबसूरत जीवन की तरह ही थी जिसमें वह सबसे अच्छी आत्मा थे. हमेशा के लिए मेरा पप्पा…आई लव यू ओह सो मच. मैं आप से बहुत प्यार करता हूं पप्पा… Also Read - गुलाबी लहंगा पहन गुलाब की पंखुड़ियों सी हुईं माधुरी दीक्षित, जैसे सर्द शाम में गुलाबी हुआ आसमां
गौहर (Gauahar Khan) ने हाल ही में अपनी शादी की फोटो शेयर की थी जिसमें उनके पिता उनका गाल चूमते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करके लिखा था लिखा था, ‘एक पिता की किस दुआ जैसी होती है, जफर अहमद खान, मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं’.
गौहर (Gauahar Khan) की दोस्त प्रीति सिमोस (Preeti Simoes) ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी और एक्ट्रेस के पिता को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, ‘मेरे गौहर के पापा.. वो शख्स जिससे मैंने प्यार किया.. जो गर्व से जिए.. और हमेशा गर्व से याद किए जाएंदे. परिवार को प्यार और ताकत.’
बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक मोमबती की तस्वीर लगाई है. गौहर खान (Gauahar Khan) ने गुरुवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर गौहर ने फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अस्पताल में बैठी नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- “प्लीज मेरे पिता के लिए दुआएं कीजिए. हाल ही में एक्ट्रेस ने जैद दरबार (Zaid Darbar) संग शादी रचाई है.