नई दिल्ली: टीवी और फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. ज़ैद दरबार के साथ जल्द ही वो निकाह (Gauahar Khan Wedding) भी करने वाली हैं. साल 2020 जहां मुश्किलों से भरा हुआ था वहीं इस साल में कई हस्तियों ने अपनी नई ज़िंदगी भी शुरू की. इस फेहरिस्त में गौहर और ज़ैद भी शामिल हैं. लॉकडाउन के दौरान इन दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ गई. इसी सिलसिले में अब गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो में अपनी प्रेम कहानी की एक झलक शेयर की है. Also Read - Celebrity Spotted: कोई आया जिम के बाहर नजर, तो किसी ने साथ में किया डिनर...वीडियो में देखें सितारें की झलक
गौहर द्वारा शेयर इंस्टाग्राम वीडियो में ‘बेस्ट डे ऑफ माई लाइफ’ सॉन्ग बज रहा है, जहां दोनों जोड़ी की प्यार भरी कहानी दिखाई जा रही है. अभिनेत्री ने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “जब मैं जैद दरबार से मिली.”
एनिमेटेड वीडियो में दिखाया गया है कि वे संदेशों के माध्यम से कैसे जुड़े. वीडियो में दिखाया गया है कि यह पहली नजर में प्यार नहीं था बल्कि पहली बीप पर प्यार था. यह वीडियो उनके रिश्ते को उभरता हुआ दिख रहा है, जो लॉकडाउन अवधि के दौरान खिला.