Top Recommended Stories

Gehraiyaan Trailer: प्यार के लिए तरसती दिखीं Deepika Padukone, अकेलेपन में पनपी इश्क की कहानी है गहराइयां

Gehraiyaan Trailer: इंसानी रिश्तों की उलझने, प्यार की कसक, जिंदगी की कशमकश को दिखाती है दीपिका पादुकोण की गहराइयां

Published: January 20, 2022 3:34 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Gehraiyaan Trailer released Deepika Padukone was seen yearning for love Siddhant Chaturvedi kissing remove actress loneliness
Gehraiyaan Trailer released Deepika Padukone

Gehraiyaan Trailer: अमेज़न ऑरिजिनल मूवी ‘गहराइयां’ के डायरेक्टर शकुन बत्रा हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे, साथ ही नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी इसमें अहम किरदार निभाया है. फिल्म 11 फरवरी को वेलेंटाइन के मौके पर प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. ट्रेलर में दिखाया है कि दीपिका पादुकोण शादीशुदा होते हुए भी किस तरह अकेली हैं. पति के साथ रोज-रोज की किचकिच. लड़ाईयों से वो परेशान हो चुकी है. तभी उनकी जिंदगी में सिद्धांत चतुर्वेदी की एंट्री होती है. जो उनकी कजिन सिस्टर यानी अनन्या पांडे के मंगेतर हैं.

Also Read:

दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ती हैं. प्यार होता और एक वक्त के बाद ये प्यार जुनून बन जाता है. जिससे सारे रिश्ते उलझ जाते हैं.

इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए, दीपिका पादुकोण ने कहा: “गहराइयां में मैंने अलीशा का किरदार निभाया है जो मेरे दिल के बेहद करीब है, और निश्चित तौर पर यह पर्दे पर मेरे द्वारा निभाए गए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है. मुझे इस तरह के मज़ेदार और चुनौतियों से भरे किरदार को निभाने का मौका मिला, जिसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूँ। सभी किरदारों का संघर्ष और उनका सफ़र एकदम असली, स्वाभाविक और आम लोगों के जीवन से जुड़ा है.

Gehraiyaan Trailer released Deepika Padukone was seen yearning for love Siddhant Chaturvedi kissing remove actress loneliness

Gehraiyaan Trailer

हमने दर्शकों को एक ऐसे सफ़र पर ले जाने की कोशिश की है, जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकेंगे. आपसी रिश्तों और इंसान के दिल की भावनाओं को पर्दे पर उतारने के मामले में शकुन को महारत हासिल है. उन्होंने फ़िल्म ‘गहराइयां’ के माध्यम से एक बार फिर से एक ऐसी कहानी तैयार की है, जो सभी को पसंद आएगी. इस बात से मैं बेहद उत्साहित हूँ कि, अमेज़न प्राइम वीडियो के माध्यम से यह फ़िल्म दुनिया भर के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 3:34 PM IST