
जेनेलिया-रितेश देशमुख का ये रोमांटिक VIDEO हुआ VIRAL, 'फॉरएवर वाली लव स्टोरी' पर लोगों ने लुटाया प्यार
Genelia Deshmukh-Riteish Deshmukh Romantic Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जेनेलिया और रितेश का पाकीज़ा इश्क़ दिखाई दे रहा है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई कपल हैं जो अपने प्यार का इज़हार डंके की चोट पर करते हैं. इसी फेहरिस्त में शामिल है वो शादीशुदा कपल जिसकी बॉन्डिंग और जिसकी लव स्टोरी पर दुनिया दीवानी है. जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) बी टाउन के आइडल कपल में शुमार है. एक बार फिर दोनों का रोमांटिक वीडियो सामने आया है. इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें जेनेलिया और रितेश का पाकीज़ा इश्क़ दिखाई दे रहा है.
Also Read:
दरअसल जेनेलिया ने इंस्टाग्राम (Genelia Deshmukh Romantic Video) पर अपने पति व एक्टर रितेश देशमुख के साथ वाला एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जेनेलिया बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रही हैं. रितेश आते हैं और उन्हें बाहों में भर लेते हैं. बैकग्राउंड में ‘कबीर सिंह’ मूवी का गीत ‘तेरा बन जाऊंगा’ बज रहा है. उन्होंने इस वीडियो का कैप्शन लिखा है – ”फारएवर वाली लव स्टोरी”.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि जेनेलिया और रितेश ने 2012 में शादी कर ली थी. दो साल बाद उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम रियान है. उनके दूसरे बेटे राहिल का जन्म जून, 2016 में हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें