Top Recommended Stories

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: अस्‍पताल में भर्ती होगी भवानी, सामने आएगा विराट और श्रुति का सच

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: गुम है किसी के प्‍यार में की कहानी में नया ट्विस्‍ट आने वाला है, दरअसल भवानी काकू का पैर सीढ़ी से फिसल जाएगा और वह होगी भर्ती और इसी अस्‍पताल में विराट के परिवार का होगा श्रुति से सामना होगा.

Updated: January 18, 2022 1:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: अस्‍पताल में भर्ती होगी भवानी, सामने आएगा विराट और श्रुति का सच

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 18 January 2022: नील भट्ट (Neil Bhatt) ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों जमकर धमाका हो रहा है. शो की कहानी समय के साथ और भी उलझती चली जा रही है और अभी तक घरवालों को यही नहीं पता चला है कि आखिर विराट और श्रुति का क्या रिश्ता है. ‘गुम है किसी के प्यार में’ अब तक आपने देखा, विराट को छोड़ने के बाद सई पुलकित के घर में रहना शुरू कर देती है. सई समझने की कोशिश करती है कि विराट ने किस वजह के चलते उसे धोखा दिया, हॉस्पिटल में सई और विराट का आसमान सामना होता है.

Also Read:

अभी तक आपने देखा कि श्रुति अस्‍पताल में भर्ती है और वो मां बन चुकी है। उसने बेटे को जन्‍म दिया है जिसका नाम साहस चव्‍हाण रखा गया है. सई ने विराट से मिले धोखे के बाद घर छोड़ दिया है और ताज्‍जुब की बात देखिए कि श्रुति के ऑपरेशन के लिए पुलकित को बुलाया, पुलकित के साथ सई भी अस्‍पताल पहुंचती है और वहां उसका सामना विराट की श्रुति से हो जाता है. पुलकित ये जानकर ऑपरेशन करने से मना कर देता है लेकिन सई उसे मनाती है कि श्रुति मरीज है और उसका ऑपरेशन उन्‍हें करना चाहिए.


भवानी घर आएगी और उसका पैर सीढ़ी से फिसल जाएगा, घायल अवस्‍था में भवानी को उसी अस्‍पताल में भर्ती कराया जाएगा जहां विराट श्रुति का इलाज करा रहा है. यहां पर सारा सच सामने आ जाएगा, विराट साहस को गोद में खिला रहा होगा तभी पूरा परिवार उसे देख लेगा. इसके बाद विराट की मां भवानी आपा खो देगी और विराट को कसकर तमाचा मार देगी. वहीं होश आने के बाद परिवार के लोग भवानी को सारा सच बताएंगे. इस दौरान निनाद को हार्ट अटैक आ जाएगा, निनाद के बीमार होते ही परिवार के बीच खलबली मच जाएगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 1:26 PM IST

Updated Date: January 18, 2022 1:58 PM IST