
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: श्रुति की वजह से विराट की चली जाएगी नौकरी, सामने आएगा सच
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: विराट श्रुति को बताता है कि उसका और सई का रिश्ता टूटने की कागार पर पहुंच गया है. ये बात जानकर श्रुति परेशान हो जाती है, इसी बीच विनराट और और नई मुसीबत में फंसने वाला है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 19 January 2022: नील भट्ट (Neil Bhatt) ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में अब तक आपने देखा, अश्विनी और निनाद विराट की क्लास लगाते हैं. वहीं कहानी में कुछ ऐसे ट्विस्ट आने वाले हैं जिनसे दर्शकों को जबरदस्त झटका लगने वाला है, जैसा कि आप जानते हैं कि भवानी की तबियत खराब हो जाती है जिस वजह से उसे अस्पताल ले जाया जाता है और परिवार के लोग भवानी को लेकर अस्पताल जाएंगे. यहां पर परिवार के लोग विराट और श्रुति से टकरा जाएंगे. भवानी श्रुति से मिलने जाएगी, इस दौरान भवानी श्रुति को जमकर खरीखोटी सुनाएगी. ऐसे में श्रुति भी चुप नहीं रहेगी। श्रुति भवानी को बताएगी कि किस तरह से विराट ने उसकी मदद की है. लंबे समय से विराट और श्रुति को लेकर बना आ रहा सस्पेंस खत्म होने वाला है. विराट की बीवी सई के सामने तो श्रुति और उसके बच्चे का सच पहले ही सामने आ चुका है और अब चव्हाण परिवार का सामना विराट के ‘नए परिवार’ से होगा.
Also Read:
भवानी का पैर सीढ़ी से फिसल जाएगा। घायल अवस्था में भवानी को उसी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा जहां विराट श्रुति का इलाज करा रहा है. विराट साहस को गोद में खिला रहा होगा तभी पूरा परिवार उसे देख लेगा, इसके बाद विराट की मां भवानी आपा खो देगी और विराट को कसकर तमाचा मार देगी और काकू श्रुति को भला बुरा कहेगी. श्रुति ये बात साफ कर देगी कि उनका और विराट का कोई लेन देना नहीं है, वो तो विराट के दोस्त की पत्नी है. सच जानने के बाद भवानी को बहुत अफसोस होगा, जिसके बाद विराट श्रुति के सामने एक राज और खेलेगा. विराट बताएगा कि किस वजह से उसने श्रुति का सच परिवार से छिपाया.
View this post on Instagram
दूसरी तरफ आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि काकू ठीक होकर जब घर लौटती है तो वो ऐलान करती है कि चव्हाण निवास में विराट और उसके नाजायज बच्चे के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं डीआईजी को भी ये बात पता चल जाती है कि विराट ने सदानंद की पत्नी श्रुति को अपने साथ रखा है। इसके बाद वो विराट को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब देने के लिए कहेगा। देखना होगा कि विराट डीआईजी को क्या जवाब देता है या अपनी नौकरी खो देगा?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें