Top Recommended Stories

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: विराट को चव्हाण निवास बुलाएगी सई, सम्राट को अपनाएगी पाखी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 22 January 2022: ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में अब तक आपने देखा, निनाद विराट को घर से जाने के लिए बोल देता है. विराट अपनी बात रखने की कोशिश करता है

Published: January 22, 2022 3:20 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: विराट को चव्हाण निवास बुलाएगी सई, सम्राट को अपनाएगी पाखी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 22 January 2022: नील भट्ट (Neil Bhatt) ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में अब तक आपने देखा, निनाद विराट को घर से जाने के लिए बोल देता है. विराट अपनी बात कहना चाहता है लेकिन घरवाले इसकी एक नहीं सुनते हैं. परिवार के सामने अश्विनी भी विराट की सफाई सुनने से ही इनकार कर देती है. इसी बीच विराट पर एक और गाज गिरने वाली है. कहानी में आगे आप देखेंगे, निनाद और अश्विनी से झगड़ा होने के बाद विराट अपना घर छोड़ देगा. विराट के जाते ही भवानी की तबियत बिगड़ जाएगी. दूसरी तरफ अस्पताल में भवानी श्रुति से टकरा जाएगी, यहां पर श्रुति भवानी को सारा सच बता देगी. विराट के हाल के बारे में जाकर भवानी को अफसोस होगा.

Also Read:

जल्द ही सबको पता चल जाएगा कि विराट ने एक आतंकवादी की पत्नी की मदद की है. डीआईजी पूछताछ के लिए विराट को ऑफिस बुलाएगा। डीआईजी विराट से सच जानने की कोशिश करेगा। डीआईजी के आगे विराट सच उगल देगा. ऐसे में डीआईजी विराट को सस्पैंड करने का ऑर्डर देगा, श्रुति की वजह से विराट की नौकरी पर खरता मंजराने लगेगा.

View this post on Instagram

A post shared by (@sairat__samrakhi)


वहीं दूसरी तरफ विराट को एक बार फिर से सई चव्हाण निवास बुला रही है. ऐसे में विराट उससे कहता है कि अगर उसे पेपर चाहिए तो वो घर के ही अलमारी से ले सकती है. लेकिन सई कहती है कि वो कुछ मांग रही है विराट से. ऐसे में विराट कहता है कि घरवाले उसे घर के अंदर नहीं आने देंगे. वहीं सई बार-बार विराट को घर के लिए कहती है. ऐसे में अब देखना ये होगा कि आखिर सई के कहने पर विराट वापस घर जाात है या नहीं. वहीं विराट के धोखे से सई और परिवार ही नहीं पाखी भी बहुत निराश है और वो अब उसे छोड़कर सम्राट के अपनाएगी और पाखी सम्राट को अपने पति का दर्जा दे देगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.