
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Ghum Hai Kisikey Pyaar meiin Spoiler Alert: नील भट्ट (Neil Bhatt) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar meiin) में आए दिन नए और बड़े धमाके हो रहे हैं. जहां एक तरफ सई अब घर छोड़कर विराट की जिंदगी से दूर हो जानाा चाह रही है. वहीं दूसरी तरफ विराट अभी भी सई से कई सारी चीजों को लेकर नाराज है. ऐसे में आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसे धमाके होंगे जिसकी उम्मीद भी किसी ने नहीं की थी.
दरअसल आने वाले एपिसोड में सई अपने घर छोड़ने के तैयारी करती है और पूरा सामान बांध लेती है. हालांकि इस दौरान विराट को उसपर शक हो जाता है लेकिन वो नजर अंदाज कर बैठता है. वहीं दूसरी तरफ सई पूरी तैयार के साथ घर सेबाहर जाने को तैयार है, लेकिन वो इस बात का पूरा ध्यान रखती है कि बाकि घरवालों को इस बात की भनक तक नहीं लगनी चाहिए.
View this post on Instagram
‘गुम है किसी के प्यार में’ के पिछले एपिसोड में सई और विराट जमकर लड़ रहे हैं औऱ पाखी दोनों के इस झगड़ से बेहद खुश हैं. ऐसे में गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) में दिखाया जाएगा कि सई विराट (Neil Bhatt) का घर छोड़ने का फैसला करेगी. लेकिन इस दौरान इस सीरियल में जल्द ही सई का एक्सीडेंट होने वाला है, जिसके बाद कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें