Top Recommended Stories

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: कोर्ट तक पहुंचा सई और विराट का रिश्ता, दोनों का होगा तलाक

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Twist 25 January: गुम है किसी के प्यार में चव्हाण परिवार को सदमा तब लगता है जब सई, विराट से तलाक लेने की घोषणा करती है

Published: January 25, 2022 2:26 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: कोर्ट तक पहुंचा सई और विराट का रिश्ता, दोनों का होगा तलाक

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Twist 25 January 2022: नील भट्ट (Neil Bhatt) ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) स्टार प्लस के जाने माने सीरियल में दिलचस्प मोड़ आने वाला है. जैसा कि हम जानते हैं विराट की नौकरी जोखिम में है, सई इसे नहीं देख सकती। इसलिए वह विराट को मुक्त करने के लिए अपने जीवन का एक बड़ा निर्णय लेती है. सई इस तरह चव्हाण परिवार में आपसी तलाक की याचिका लेकर आती है और विराट से उस पर हस्ताक्षर करने को कहती है. (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert) विराट सदमे में है और सई को तलाक देने के लिए आंसुओं भरी आंखों में है. क्योंकि विराट, सई से बहुत प्यार करता है और उसके बिना रहने के बारे में नहीं सोच सकता.

Also Read:

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) की कहानी में आगे आप देखेंगे, घर से दूर होने के बाद विराट श्रुति के साथ एक ही घर में रहना शुरू कर देगा. सई विराट को तलाक देने का फैसला करेगी. सई विराट को फोन करके च्वहाण हाउस में आने के लिए कहेगी, ये बात जानकर श्रुति परेशान हो जाएगी. श्रुति को घर पर छोड़कर विराट अपने घर जाएगा. घर जाते ही सई विराट को तलाक के पेपर्स थमा देगी, सई कहेगी कि वो हर रिश्ते से विराट को आजाद करना चाहती है.


विराट भी यह सोचकर कागजात पर हस्ताक्षर कर देता है कि सई उसे समझने में विफल रही है. इसके अलावा, चव्हाण परिवार की इच्छा भी विराट को तलाक देने के सई के फैसले को बाधित नहीं करेगी क्योंकि वे सई के फैसले से सहमत हैं. हालांकि यहां पत्रलेखा, सई और विराट के तलाक को देखकर सबसे ज्यादा खुश है, पाखी को लग रहा है कि उसका रास्ता साफ हो गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 2:26 PM IST