
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 28 September: नील भट्ट और आएशा सिंह स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar meiin) में इन दिनों सई की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. ‘गुम है किसी के प्यार में’ के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि सई चौहान हाउस को छोड़ने की बात गोलमोल अंदाज में करती है। विराट को उस पर शक होता है और वो जानने के लिए बेताब है कि आखिर सई के मन में चल क्या रहा है.
‘गुम है किसी के प्यार में’ के अपकमिंग एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar meiin Upcoming Episode) में विराट और सई एक और उलझन में फंसेंगे, सई ने प्लान बनाया है कि जब पूरा घर गणपति जी की आरती कर रहा होगा तो वह अपना सामान लेकर चव्हाण निवास से चली जाएगी. दूसरी तरफ सई के जाने की बात देवयानी को पता है और वह विराट को समझाती भी है कि वो सई से जाकर बात करे. देवयानी की गोल गोल बातों को विराट समझ नहीं पाता है। अब देखना होगा कि क्या सई सच में घर से चली जाएगी.
View this post on Instagram
अभी तक आपने देखा कि चव्हाण निवास में गणपति पूजा चल रही है लेकिन सई के दिमाग में नया गेम चल रहा है. उसने नागपुर मेडिकल कॉलेज से अपना तबादला करा लिया है और वह नागपुर से जाने की तैयारी में है.वह विराट के साथ चव्हाण निवास में नहीं रहना चाहती है लेकिन उसके लिए सबको बताकर घर से जाना ठीक नहीं होगा क्योंकि कोई उसे ऐसे जाने नहीं देगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें