
Golden Girl Sonalika Prasad: सोनालिका ने Love Guru में की सारी हदें पार, देखिए तस्वीरें
Golden Girl Sonalika Prasad in web series Love Guru crosses all the limits see bold pics-फिल्म इंडस्ट्री में 'गोल्डन गर्ल' के रूप में चर्चित सोनालिका प्रसाद इन दिनों बेहद व्यस्त हैं.

Golden Girl Sonalika Prasad in web series Love Guru crosses all the limits see bold pics-फिल्म इंडस्ट्री में ‘गोल्डन गर्ल’ के रूप में चर्चित सोनालिका प्रसाद इन दिनों बेहद व्यस्त हैं. बेहद कम अरसे में चर्चित होने वाली अभिनेत्री सोनालिका इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. सोनालिका की जल्द ही एक वेब सिरीज रिलीज होने वाली जिसमें वे बोल्ड अंदाज में दिखने वाली है. सोनालिका की पहली वेब सीरीज ‘लव गुरु’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. यह शानदार वेब सिरीज ‘वाओ’ पर जल्द आने वाली है. जिसका प्रोमो आउट हो गया है. लव गुरु नामक इस वेब सिरीज में सोनालिका अलग बोल्ड अंदाज में दर्शकों को नजर आएंगी.
Also Read:
सोनालिका इन दिनों फिल्मों के अलावे कई वेब सिरीज में काम कर रही हैं और कई रिलीज होने वाली हैं. लव गुरु उनकी पहली वेब सिरीज है, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि इस वेब में उनका किरदार काफी बोल्ड है, जो कि प्रशंसकों के लिए सरप्राइज पैकेज होगा.
सोनालिका के प्रशंसकों के लिए यह वेब सिरीज लव गुरु बेहद खास होगी, जिसमें उनका लुक और उनका कैरेक्टर बड़ा दिलचस्प है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें