
2022 Golden Globes winners: ‘स्क्विड गेम’एक्टर ओ योंग सू ने जीता अवार्ड, लाइव-स्ट्रीम ने हुआ इस बार का इवेंट
Golden Globes winners 2022: गोल्डन ग्लोब्स का इवेंट इस साल प्राइवेट रखा गया. हालांकि मेकर्स ने इसके ऑर्गेनाइज करने की प्लानिंग की थी लेकिन पिछले साल हुए रेड कार्पेट को लेकर विवाद के बाद उन्होंने इस प्राइवेट करना ही ठीक समझा.

Golden Globes winners 2022: गोल्डन ग्लोब्स का इवेंट इस साल प्राइवेट रखा गया. हालांकि मेकर्स ने इसके ऑर्गेनाइज करने की प्लानिंग की थी लेकिन पिछले साल हुए रेड कार्पेट को लेकर विवाद के बाद उन्होंने इस प्राइवेट करना ही ठीक समझा. इसकी कोई लाइव स्ट्रीमिंग भी नहीं की गई. गोल्डन ग्लोब्स के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर इस बात की जानकारी दी गई थी इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है.
Also Read:
- Shamita Shetty की रंगत और खूबसूरती से डर गई थीं बहन शिल्पा, पहले शमिता को ऑफर हुई थी 'लगान'
- Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा में वाम मोर्चा और कांग्रेस एक-दूसरे के खिलाफ खड़े उम्मीदवारों को लेंगे वापस
- Delhi High Court: दिल्ली उच्च न्यायालय ने सभी थानों में ‘पैरा-लीगल’ स्वयंसेवकों को नियुक्त करने का निर्देश दिया
“The Power of the Dog” (Netflix) (WINNER) को बेस्ट पिक्चर, म्यूजिकल और कॉमेडी के लिए अवार्ड किया गया.
वहीं “West Side Story” (20th Century Studios / Walt Disney Studios Motion Pictures) (WINNER) रहीं.
बेस्ट परफार्मेंस एक्टर ( Best Performance by an Actor in a Motion Picture, Drama) का पुरस्कार Will Smith (“King Richard”) (WINNER) को मिला.
निकोल किडमैन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब इस बार अपने नाम किया. Nicole Kidman (“Being the Ricardos”) (WINNER)
दक्षिण कोरिया के जाने-माने अभिनेता ओ योंग सू ने टेलीविजन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया है.
एंड्रयू गारफील्ड को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है. Andrew Garfield (“Tick, Tick … Boom!”) (WINNER).
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड एरिना ने अपने नाम किया. Best Supporting Actress: Ariana DeBose (West Side Story)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें