बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं औऱ उन्होंने स्विमूट की फोटो शेयर की है. 43 साल की एक्ट्रेस गुल पनाग ने अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है मालदीव की जहां पर वो अपनी अपना वेकेशन मना रही हैं. इससे पहले आप कुछ सोचें की क्या वो भी इन दिनों वहीं पर है तो हम आपको बता दें कि ये पुरानी तस्वीरे है औऱ इस बात का खुलासा भी एक्ट्रेस ने ही किया है.Also Read - इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अब साड़ी पहनकर किया पुश अप्स...VIDEO देख हो जाएंगे हैरान
गुल ने लिखा है, ‘ऐसा लग रहा है जैसे इस वक्त हर कोई गोवा औऱ मालदवी में हैं. हालांकि मैं वहां पर नहीं है, लेकिन मुझे वहां की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने से कोई नहीं रोक सकता है’. गुल पनाग ने पिछले साल की अपनी छुट्टियों को याद किया है जिस वक्त वो परिवार के साथ वहां पर थी. Also Read - 'The Family Man' वाली गुल पनाग अब करने जा रही हैं ये काम, शेयर किया रिएक्शन
Also Read - VIDEO: अभिनेत्री गुल पनाग के डेढ़ वर्षीय बेटे ने जीता पीएम मोदी का दिल, ट्वीट कर दिया आशीर्वाद
अदरसल अभिनेत्री गुल पनाग की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटो गुल पनाग 20 साल पुराने ब्लैक स्विमसूट पहने नजर आ रही हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है. दरअसल, गुल पनाग ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है. इनमें वह अपनी 20 साल पुराने ब्लैक स्विमसूट पहने नजर आ रही हैं. इस स्विमसूट को उन्होंने पहले 1999 में पहना था और 2019 में मालदीव में हॉलिडे मनाने के दौरान फिर से इसे पहना. ऐक्ट्रेस ने ‘Then and Now’ लिखते हुए दोनों सालों की तस्वीरें शेयर कीं.
गुल ने अपनी पोस्ट में लिखा यह एक पुरानी तस्वीर भी है, हालांकि मैं अप पहले से कही ज्यादा मजबूत और स्वस्थ हूं. इसके साथ ही में आप सबको ये याद दिलाना चाहती हूं कि मेरे पास औऱ भी स्विमसूट है जो इस खास तस्वीर में आप देख सकते हैं.